बाड़ी (धौलपुर) । समग्र शिक्षा अभियान के तत्वावधान में राज्य परियोजना निदेशक राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के आदेशानुसार जेण्डर ऑडिट गतिविधि अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार एवम श्रेष्ठ एसएमसी एवं एसडीएमसी सम्मान समारोह का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाड़ी में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में पूर्व मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुरेंद्र सिंह परमार एवं राम कुमार मीणा, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह मीणा , आरपी सुरेश भारद्वाज ,प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार एवं विनोद शर्मा उपस्थित रहे। बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले ब्लॉक के 10 शिक्षक, शिक्षिकाओं को जेन्डर ऑडिट गतिविधि अन्तर्गत माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर, शॉल उड़ाकर ,मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर तथा ₹1000 का चेक प्रदान कर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वाले शिक्षकों में बिलोनी विद्यालय से भावना शर्मा, पाये का पुरा से विजय कुमार गर्ग एवं गिरीश कुमार, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी से सुरेश चंद शर्मा ,योगेश कुमार जाटव ,बशारत अली खान, घड़ी खिराना से शशि कुमार कुलश्रेष्ठ , बिदरपुर से नरेंद्र सिंह परमार, अब्दलपुर से सतीश कुमार गर्ग एवं मास्टर भगवान सिंह पुरा से सीमा शर्मा थे। इसी तरह ब्लॉक स्तरीय पुरस्कार से स्टार प्रोजेक्ट के अंतर्गत सामुदायिक गतिशीलता में श्रेष्ठ एसएमसी के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रहल, बिदरपुर एवं कुहावनी को तथा सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी के रूप में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ी, मतसूरा एवं सुनीपुर के अध्यक्ष, सचिव एवं सदस्यों को माला पहनाकर, पगड़ी बांधकर, शॉल उड़ाकर ,मूमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर तथा ₹11000 का चेक देकर सम्मानित किया। श्रेष्ठ एसएमसी का सम्मान पाने वालों में पारस राम पवार, राजेश चाहर, नीतू गुर्जर के साथ-साथ इनके अध्यक्ष तथा श्रेष्ठ एसडीएमसी में सुरेंद्र सिंह परमार, हरिओम सिकरवार, अमर सिंह मीणा ,राजेंद्र सिंह बघेला ,अनवर खान, रामस्वरूप मीणा एवं महाराज सिंह मीणा को सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा ने उत्कृष्ट शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं श्रेष्ठ एसएमसी ,एसडीएमसी के अध्यक्ष ,सचिव को बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी तथा भविष्य में बालिका सशक्तिकरण के क्षेत्र में अग्रसर होकर कार्य करने का आह्वान किया ।सुरेंद्र सिंह परमार एवं राम कुमार मीणा ने शिक्षकों एवं संस्था प्रधानों के दायित्व पर प्रकाश डाला तथा शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने को कहा। कार्यक्रम का संचालन आर पी सुरेश भारद्वाज द्वारा किया गया।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply