पोषण माह के साथ स्वीप गतिविधियों का भी किया जाए आयोजन
धौलपुर।उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यालय में सरानीखेड़ा क्षेत्र की 6 ग्राम पंचायत की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेक्टर बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश कुमार गर्ग ने कहा कि जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सितम्बर माह को षष्ठम राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाना है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य गर्भवती महिलाओं स्तनपान करने वाली माता किशोरी बालिकाओं और 6 साल से कम उम्र के बच्चों को पोषण संबंधी परिणाम को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करना है। इस वर्ष पोषण माह की थीम सुपोषित भारत साक्षर भारत सशक्त भारत है इस माह में विभिन्न विभागों के समन्वय से संपूर्ण स्तनपान ऊपरी आहार स्वस्थ बालक स्पर्धा पोषण भी पढ़ाई भी मिशन लाइफ के माध्यम से पोषण में सुधार एनीमिया की जांच एवं उपचार जैसे विषयों पर कार्यक्रम चर्चा सत्रा आयोजित किए जाने हैं।अतः सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में बेहतर तरीके से पोषण गतिविधि आयोजित करावें।इन गतिविधियों के साथ आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए सम्बन्धित केंद्र के सर्वे क्षेत्रा में ऐसे मतदाता महिला युवा दिव्यांगजन,जो मताधिकार का प्रयोग नहीं करते और अरुचि प्रदर्शित करते हैं को लक्षित कर मतदान हेतु जागरूक किया जाए। लोकतंत्रा में मतदाता ही सर्वाेपरि है।अतः उक्त शक्ति और जिम्मेदारी को समझते हुए प्रत्येक मतदाता को मतदान करने की प्रेरणा दें।गर्ग ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार अथवा उड़ान योजना अंतर्गत सैनिटरी प्राप्त और वितरण करते समय जिला कलक्टर द्वारा गठित समिति को आवश्यक रूप से सूचित किया जाए तथा उनकी उपस्थिति में ही सामग्री प्राप्त और वितरण की जाए।साथ ही जिन लाभार्थी को पोषाहार दिया है को पोषण ट्रेकर पर आवश्यक रूप से दर्ज किया जाए।बैठक के दौरान विभाग के सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य ने जनकल्याण एप के बारे में विस्तार से समझाया तथा कहा कि प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एप के माध्यम से 100 लोगों का फेस टू फेस सर्वे करना है।इस अवसर पर प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना, इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना उड़ान योजना मिशन उत्कर्ष के बारे में विस्तार से समझाया।बैठक में महिला पर्यवेक्षक भारती देवी,पुष्पेंद्र,पोषण अभियान में विमल और नरगिस,धर्मेंद्र,मनोज,अंशिका तथा छावनी, सरानी, खेड़ा, नकटपुरा, कोटरा, विश्नोदा पंचायतों की सभी कार्यकर्ता मौजूद रहीं।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply