स्वर्णकार समाज की बैठक का हुआ आयोजन
धौलपुर। स्वर्णकार धौलपुर समाज की कार्यकारिणी मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में चर्चा की गई कि आगामी चुनाव में जो पार्टी समाज हित में आस्वस्त करेगी और समाज के हितार्थ कार्य करेगी समाज उसी को समर्थन देगा। आगामी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष के शपथ समारोह जो 20 अगस्त 2023 को होगा उस पर चर्चा की गई कि कार्यकारिणी उसमें अपनी भागीदारी किस प्रकार निभाये। आगामी स्वर्णकार समाज आम मीटिंग जो 5 सितंबर 2023 को प्रस्तावित है उस पर भी चर्चा की गई। इस अवसर पर स्वर्णकार समाज अध्यक्ष मोहनलाल वर्मा, श्याम लाल सोनी,ब्रिजमोहन, जगदीश प्रसाद, राजकुमार, वासु,रवि,ललित कुमार, मनोज,पवन,विक्रम,नंदू,अंकुर मौजूद रहे।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply