स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित
स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन को लेकर बैठक का आयोजन कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान की अध्यक्षता में किया गया। बैठक के दौरान जिले की सभी पंचायतों को स्वच्छ और सुंदर बनाने पर चर्चा हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों को स्वच्छ बनाकर जीवन शैली को स्वच्छ वातावरण में ढालने के लिए कार्य करे जिससे बीमारी में राहत मिलेगी। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर शौचालय निर्माण कराने के लिए जगह का सर्वे कराया जाना सुनिश्चित करें, आंगनबाड़ी केन्द्रों की रंगाई, पुताई के प्रस्ताव भिजवाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने 228 राजस्व ग्रामों की ठोस एवं तरल अवशिष्ट प्रबंधन का अनुमोदन करते हुए कहा कि सोलर वेस्ट मेनेजमेंट के कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें। उन्होंने ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत बुनियादी ढांचे जैसे खाद के गड्ढे, सोखने वाले गड्ढे, तालाब, आदि का भी निर्माण पंचायतों में करने को कहा। ऐसे निर्माण कार्यों से मल, जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। मक्खी और मच्छर का प्रकोप भी कम होगा। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) गांव को स्वच्छ और साफ बनाए रखने का कार्य पूरी प्राथमिकता के साथ किया जाए।
उन्होंने कहा कि प्लास्टिक पर्यावरण को पूरी तरह नुकसान पहुंचा रहा है। प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को रोकना बहुत बड़ी समस्या है। सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने के लिए ग्रामीण लोगों को भी जागरूक करें। सिंगल यूज प्लास्टिक के जगह कपड़े से बने थैलें एवं कागज के बने कैरी बैग ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने लोगों को जागरूक करें। बैठक के दौरान रामबोल सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जयन्ती लाल मीणा, योगेश त्रिवेदी, मनोज परमार, विकास अधिकारी धौलपुर राजकुमार सहित अन्य मौजूद रहे।
स्वच्छ भारत मिशन को लेकर बैठक आयोजित
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply