सोच बदलो गांव बदलो टीम के दो रक्तदाताओं ने रक्तदान कर दिया अजनबी को जीवनदान
धौलपुर। जिले के बाड़ी तहसील के गांव सोहस के रहने रहने वाले धर्मसिंह की तबियत पिछले काफी दिनों से काफी खराब चल रही थी परिजन उनको लेकर श्री मंगल सिंह चिकित्सालय धौलपुर पहुंचे जांच करने पर डॉक्टर ने बताया कि इनमे हिमोग्लोबिन मात्र तीन ग्राम रह गया है इनको ब्लड की जरूरत पड़ेगी एक यूनिट परिजनों ने रक्तदान कर दिया उसके बाद एक यूनिट ब्लड की और जरूरत थी लेकिन घर में कोई भी रक्तदान में सक्षम नहीं था घरवाले रक्त के लिए इधर उधर भटक रहे थे तभी उनको कही से सोच बदलो गांव बदलो टीम के स्मार्ट विलेज धनौरा के रक्तदाता सुशील मीना का नंबर मिला उन्होंने सुशील को अपनी समस्या बताई तो सुशील ने तुरंत अस्पताल पहुंचकर अपने जीवन का दूसरा रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया। वही सरमथुरा तहसील के गांव मुगलपुरा की शिवानी की तबियत भी पिछले कई दिन से खराब चल रही थी उनको भी मंगल सिंह सामान्य चिकित्सालय धौलपुर में भर्ती कराया जांच करने पर पता चला कि हिमोग्लोबिन बहुत ही कम रह गया है उनके लिए दो यूनिट ब्लड की जरूरत है एक यूनिट तो परिजनों ने रक्तदान कर दिया घर में कोई दूसरा रक्तदान करने में सक्षम नहीं था उन्होंने सोच बदलो गांव बदलो टीम के रक्तदाता कमलसिंह मीना से संपर्क किया कमलसिंह ने अपने रक्तदाता साथी बाड़ी तहसील के गांव हांसई निवासी लवकुश मीना से संपर्क किया लवकुश ने केश की स्थिति को देखते हुए बिना देरी किए अपने गांव स मंगल सिंह चिकित्सालय पहुंचकर अपने जीवन का सत्ताईसवा रक्तदान रक्तदान कर मरीज को जीवनदान दिया।दोनों ही केश में रक्त मिलने पर परिजनों ने टीम सोच बदलो गांव बदलो और समस्त रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply