शरद महोत्सव कार्यक्रम का खाटू श्याम की भजन संध्या के साथ हुआ शुभारंभ
धौलपुर। नगर परिषद धौलपुर के तत्वाधान में मचकुंड रोड स्थित मेला ग्राउंड में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शरद महोत्सव 2023 का आयोजन कराया जा रहा है। इस अवसर पर रविवार शाम को खाटू श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें श्रद्धालु जमकर झूमे। खाटू श्याम का अलौकिक दरबार सजाया गया था। जिसमें कलाकारों ने देर रात तक बाबा श्याम के भजनों की प्रस्तुति दीं। ग्वालियर से आईं ऋषिका ठाकुर ने आ गया मैं दुनियादारी बाबा सारी छोड़कर लेने आज मुझे रींगस के मोड पर, खाटू वाले श्याम बाबा तेरे लिए आई में, एवं आगरा से आईं ममता भारती ने खाटू वाले श्याम बाबा तेरा ही सहारा है, श्याम खाटू वाले मुझे दर पर तू बुला ले आदि भजनों पर श्याम प्रेमियों ने भक्ति के रस में डूबकर भजन संध्या का आनंद लिया। नगर परिषद धौलपुर ने धर्म प्रेमियों को मंच पर बुलाकर हवन में आहुति दिलाने, सम्मान प्रतीक पट्टा पहनाने एवं प्रसाद वितरण की व्यवस्था की।इस दौरान नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह, नगर परिषद आयुक्त किंगपाल रजोरिया सहित नगर परिषद के कर्मचारीगण, पार्षद एवं श्याम प्रेमी जनता मौजूद रही।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply