DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए शरद महोत्सव बेहतरीन मंच – मनीष कुमार

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए शरद महोत्सव बेहतरीन मंच - मनीष कुमार

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए शरद महोत्सव बेहतरीन मंच – मनीष कुमार

धौलपुर। नगर परिषद धौलपुर द्वारा स्वच्छ धौलपुर स्वस्थ धौलपुर को लेकर आयोजित शरद महोत्सव 2023 के अंतर्गत सोमवार रात्रि को एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपखंड अधिकारी मनीष कुमार ने कहा कि शरद महोत्सव धौलपुर की पहचान है और पूरे राजस्थान में शरद महोत्सव काफी प्रसिद्ध है।
नगर परिषद धौलपुर द्वारा शरद महोत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं के लिए बेहतर अवसर दिया जा रहा है और उन्हें अच्छा मंच उपलब्ध कराया जा रहा है जिससे वह अपनी प्रतिभाओं को लोगों के सामने प्रदर्शित कर सकें।
उन्होंने शहर वासियों से आग्रह किया कि वह शहर को साफ सुंदर और स्वच्छ रखने में नगर परिषद का सहयोग करें।इस अवसर पर आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने कहा कि धौलपुर शहर हमारा है और जिस प्रकार हम अपने घर आंगन को साफ सुंदर और स्वच्छ रखने हैं इस प्रकार हमारी नैतिक जिम्मेदारी होनी चाहिए कि हम अपने आसपास के गली मोहल्लों को भी साफ और स्वच्छ रखें।
इस अवसर पर एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें फाइनल मुकाबले के लिए जूनियर वर्ग में खुशबू ,देव, बिट्टू, आयुष शर्मा व अमित का चयन किया गया। सीनियर वर्ग में फरहान, पूर्णिमा, जिकरम, जाकिर व साहिल का चयन किया गया।प्रतियोगिता के निर्णायक नवीन चौधरी, सौरभ गुर्जर व पूजा रही। कार्यक्रम के दौरान प्रतिभागियों ने फिल्मी गानों के साथ स्थानीय लोकगीतों पर जमकर ठुमके लगाए। इससे पूर्व अतिथियों द्वारा मेला प्रभारी कुलदीप सिंह द्वारा अतिथियों का माला पहनकर उनका सम्मान किया गया।मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट व अनिल मिश्रा द्वारा किया गया।

शरद महोत्सव के अंतर्गत आयोजित खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला में 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बालिका वर्ग में मिनी सब जूनियर में प्रथम राशि द्वितीय निधि व तृतीय स्थान पर पूनम रही।
जूनियर वर्ग में प्रथम उषा व द्वितीय पृथ्वी रही।सीनियर वर्ग में प्रथम मनीषा तृतीय निराशा रही।
बालक बाल की 100 मी प्रतियोगिता में सब जूनियर वर्ग में प्रथम आकाश द्वितीय लव कुश कुश व तृतीय स्थान पर रितेश रहे ।मिनी सब जूनियर वर्ग में आरव प्रथम श्रेष्ठ द्वितीय व ध्रुव तृतीय स्थान पर रहे ।

जूनियर वर्ग में प्रथम निरंजन द्वितीय पंकज व तृतीय स्थान पर आकाश रहे।
सीनियर वर्ग में प्रथम जावेद द्वितीय आयुष व तृतीय स्थान पर अमन रहे।
प्रतियोगिता के निर्णायक अनिल मिश्रा मोहम्मद जाकिर हुसैन अजय बघेल विमल शर्मा कुलदीप सिंह सौरभ गुर्जर नसीम खान राकेश राणा रहे।

नगर परिषद आयुक्त किंगपाल सिंह राजोरिया ने बताया कि गुरुवार 14 दिसंबर को मेला रंगमंच पर दोपहर 1:00 बजे से बालक बालिका वर्ग में रास्ता काशी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा तथा रात्रि कार्यक्रमों की श्रृंखला में वाद्य यंत्र तथा विचित्र वेशभूषा प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए शरद महोत्सव बेहतरीन मंच - मनीष कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *