शैलेंद्र प्रताप जादौन नगर अध्यक्ष, पालवेंद्र बने नगर मंत्री
बसेड़ी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई बसेड़ी का नगर अभ्यास आयोजित किया गया l विद्यार्थी परिषद की सैद्धांतिक भूमिका पर प्रकाश डालते हुए प्रान्त संयोजक अभिनव सिंह ने बताया कि विद्यार्थी परिषद की 75 वर्ष की गौरव यात्रा में परिषद ने अपने रचनात्मक दृष्टिकोण,दलगत राजनीति, से ऊपर उठकर शैक्षिक परिवार की परिकल्पना के साथ युवा वर्ग को राष्ट्र धारा से जोड़ने का काम किया l जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी ने विद्यार्थी परिषद की इतिहास विकास पर चर्चा की।वही जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह और नगर अध्यक्ष डॉ.पी.एस तिवारी ने नगर कार्यकारिणी की घोषणा की नगर अध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप जादौन, नगर उपाध्यक्ष सुरेश चौधरी और सुमित शर्मा राहुल शाक्य, नगर मंत्री पालवेंद्र ,नगर सह मंत्री राधावल्लभ शर्मा और रघुराज परमार,निखिल गोयल नगर महाविद्यालय संयोजक सूरज शाक्य, सह संयोजक विजय शर्मा नगर विद्यालय संयोजक रामकुमार,सह रामकृष्ण कुशवाह नगर छात्रावास संयोजक, विपिन नगर कार्यालय मंत्री दीपक कुशवाह सह संयोजक अभि तोमर नगर सोशल मीडिया संयोजक हरेंद्र कुशवाह, सह संयोजक नितिन चौधरी,नगर एसएफडी संयोजक , ब्रजेश भास्कर नगर एसएफडी सह प्रमुख विपुल परमार, नगर एसएफएस सयोजक गिर्राज कुशवाहा नगर एसएफएस सह संयोजक आकाश शर्मा नगर राष्ट्रीय कला मंच सयोजक दीपू गोस्वामी, नगर खेल गतिविधि संयोजक संदीप कुशवाह, नगर खेल गतिविधि सह संयोजक धुर्वेंद्र नगर एस एफ डी प्रमुख दिनेश बनाये l
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply