देशभर में सबसे अधिक डीजीपे से बैंकिंग ट्रांजेक्शन करने वाली स्वयं सहायता समूह की महिला को किया सम्मानित
धौलपुर।राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद, राजीविका एवं कॉमन सर्विस सेंटर, सीएससी के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंकिंग सुविधा घर घर जाकर उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल पेमेंट सखी(डीजीपे सखी) बनाया गया है। धौलपुर जिले की बसेड़ी तहसील के गांव रामपुर निवासी नेहा ने डीजीपे सखी के तौर पर लगातार 2 माह से देशभर में सबसे अधिक बैंकिंग लेन-देन करके पहला स्थान प्राप्त किया है!डीजीपे सखी नेहा ने मई महीने में 1590 लोगों को 8138230 रूपये एवं जून महीने में 1480 लोगों को 6877800 रूपये का पेंशन, नरेगा, नकद निकासी कर देशभर में सबसे अधिक रकम वितरण का रिकॉर्ड बनाया है!
शुक्रवार को मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद धौलपुर शीशराम यादव जी ने डिजीपे सखी नेहा द्वारा किये गए उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा कर उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर राजीविका के प्रबंधक (वित्त) गुपाल सिंह, जिला प्रबंधक – वित्तीय समावेशन पंकज यादव, जिला प्रबंधक सीएससी केशर खान, मनोज आदि उपस्थित रहे!

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply