स्कूली छात्र छात्राओं ने निकाली हर घर तिरंगा रैली, जिला कलक्टर ने दिखाई हरी झंडी
धौलपुर।हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कैथरी के विद्यार्थियों द्वारा हर घर तिरंगा रैली निकाली गई। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। हर घर तिरंगा रैली को लेकर बच्चों में उत्साह नजर आया और देशभक्ति के नारे लगाते हुए नजर आए ।इस दौरान जिला कलक्टर ने कहा की आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में एक अभियान है, जिसका उद्देश्य लोगों को तिरंगे को घर लाने और भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में इसे फहराने के लिए प्रोत्साहित करना है। इस पहल से लोगो के दिलों में देशभक्ति की भावना बढ़ेगी और राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता को बढ़ावा मिलेगा। इस दौरान जिला कलक्टर ने मेरी माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा की इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply