DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में वंचित लाभार्थियों का 28 फरवरी तक शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें – जिला कलक्टर

धौलपुर l सभी विभागीय अधिकारी नियमित मॉनिटरिंग करते हुए 28 फरवरी तक जिले में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित लाभार्थियों का योजना में शत प्रतिशत पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। यूनानी, हॉम्योपेथिक चिकित्सक भी अस्पताल में आने वाले मरीजों को चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण के लिए प्रेरित करें। युवा इंटर्न के माध्यम से भी आमजन को योजना की जानकारी दिलवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बिजली, पेयजल, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य आवश्यक सेवाओं के सम्बंध में आयोजित समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023-24 के अन्तर्गत जिले से सम्बंधित कार्यों के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने मिनी फूड पार्क, सरमथुरा में टीएडी छात्रावास, कृषि महाविद्यालय, मालौनीखुर्द में पुलिस चौकी के लिए भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। ब्लॉक स्तर पर बनने वाले मिनी स्टेडियम हेतु खेल मैदान के लिए शिक्षा, नगर परिषद और खेल विभाग के अधिकारी समन्वय करते हुए भूमि चिन्हिकरण करें। उन्होंने सम्पर्क पोर्टल पर लंबित प्रकरणों पर चर्चा करते हुए सभी विभागों एवं सम्बंधित अधिकारियों को अपने विभाग से सम्बंधित प्रकरणों को त्वरित ढंग से निस्तारण करने के निर्देश दिए। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी को शहर में पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत की आपूर्ति सूचारू रूप से करने के निर्देश दिए साथ ही विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से सम्बंधित बकाया बिजली बिल भी जमा करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उनसे सम्बंधित जनाधार के लंबित प्रकरणों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत कार्यालयों की रंगाई पुताई करवाने के निर्देश दिए। सभी विभागीय अधिकारियों को 24 फरवरी तक प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को मथुरा रिफाईनरी द्वारा सीएसआर फण्ड से 2 एएलएस एम्बुलेंस तथा 3 एक्सरे मशीन के लिए मांगे गये प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तौमर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी समरवीर सिंह सिकरवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा, एडीपीसी मुकेश गर्ग सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *