DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

धौलपुर तीर्थराज मचकुंड पर सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

धौलपुर तीर्थराज मचकुंड पर सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न

धौलपुर l धौलपुर के तीर्थराज मचकुंड में रविवार को सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया गया जिसमें 101 गरीब परिवारों की बेटियों के हाथ पीले किये गये इनमें से कुछ बेटियां ऐसी भी हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं। धौलपुर निवासी युवा व्यवसायी अनिल अग्रवाल द्वारा आयोजित विवाह समारोह में 74 हिन्दू रीति रिवाज ,वहीं 17 मुस्लिम एवं 10 सिख युवक युवतियों का विवाह उनके रीति रिवाजों के मुताबिक संपन्न कराया गया। व्यवसायी और समाजसेवी अनिल अग्रवाल ने बताया कि विवाह समारोह में उन गरीब परिवार के बेटे और बेटियों को ढूंढते हैं जो विवाह के लिए एक पैसा भी खर्च करने में असमर्थ हैं ऐसे परिवारो का चयन वे गांव गांव गरीब बस्तियों मे जाकर खुद करते हैं .सामूहिक विवाह सम्मेलन मे अब तक 552 गरीब बेटी और बेटियों का विवाह करवा चुके हैं।आयोजन में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ,अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन सुदर्शन सिंह तोमर,जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, लोक सेवा आयोग के पूर्व चेयरमैन डा.आरएस गर्ग, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह,
धौलपुर के उपखंडाधिकारी अनूप सिंह लाडली जगमोहन मंदिर महंत कृष्णदास महाराज एवं संत हनुमान दास महाराज समेत अनेक संत और महंत तथा गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। सर्व धर्म सामूहिक विवाह समारोह के अंत में युवा व्यवसायी अनिल अग्रवाल सहित अन्य अतिथियों ने जरुरत का समस्त सामान देकर वर वधुओं को विदा किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *