रेडक्रॉस सोसायटी ने क्षय रोगियों को बांटे पौष्टिक आहार किट
धौलपुर। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी धौलपुर ने टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत रेडक्रॉस सोसायटी के चेयरमैन डॉ .आर एस गर्ग के आतिथ्य में टी बी रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किया गया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ आर एस गर्ग ने कहा कि टी बी रोगियों को नियमित दवा के साथ साथ पौष्टिक आहार की आवश्यकता होती है, टी बी रोग अब जानलेवा बीमारी नहीं है टी बी ग्रस्त रोगियों के लिए सरकारी अस्पताल से निःशुल्क दवा उपलब्ध है जिसके नियमित सेवन करने से रोगी पूर्णरूप से स्वस्थ हो जाता हैं।
क्षय रोग समन्वयक सीताराम ने क्षय रोगियों को निःशुल्क दवा एवम् सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने का आव्हान किया।
जिससे क्षय रोग से ग्रस्त रोगी दवा के साथ साथ पौष्टिक आहार के सेवन से स्वथ्य रह सके। उपाध्यक्ष माहिर हसन रिजवी ने क्षय रोगियों को नियमित दवा के सेवन करने के साथ सुबह टहलने एवम् हल्के शारीरिक व्यायाम करने की सलाह दी।इस दौरान विमल भार्गव,नरेंद्र तोमर , डा बी डी शर्मा, डा. दिनेश शर्मा,विकास त्यागी,धर्मेन्द्र शर्मा,शरद सोनी, प्रेम सिंह,अमित वर्मा,राजीव चौहान,वेदांत मित्तल गिरजेश त्यागी आदि मौजूद थे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply