स्टेकहोल्डरों से किये सुझाव प्राप्त, विभागीय उपलब्धियों की दी जानकारी
धौलपुर।प्रदेश के चहुंमुखी विकास एव प्रदेश वासियों की खुशहाली के लिये सर्वाधिक सुरक्षा प्रदान करने तथा राजस्थान को वर्ष 2030 तक अग्रिणी राज्य बनाने के उद्देश्य से राजस्थान मिशन 2030 अभियान के तहत आपदा प्रबंधन, सहायता द्वारा 29 अगस्त को जिला स्तरीय हितधारकों के साथ विचार-विमर्श कर सुझाव प्राप्त करने हेतु बैठक इम्पीरियर हॉटल, पुलिस लाईन पर आयोजित की गई ।बैठक में विकसित राजस्थान सुरक्षित राजस्थान पर फौकस किया गया। बैठक में आपदा प्रबंधन क्षमता को बढावा देना,पर्यावरण संरक्षण कार्यों को प्रोत्साहित करना,
सांस्कृतिक समृद्धि को बढावा देना, आपदा प्रबंधन में अच्छी सामाजिक सेवाएं, आपदाओं की प्रतिक्रिया और प्रबंध की प्रक्रिया, पर्यावरण संरक्षण, राजस्थान में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण का गठन किया जाना चाहिए। राजस्थान में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उद्देश्य के अन्तर्गत खाद्य सुरक्षा को बढावा देना, राज्य में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना, आपदा पंबंधन क्षमताओं को विकसित करना, सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखना आदि के संबंध में स्टेकहोल्डर से सुझाव प्राप्त किये गये एवं उपस्थित स्टेकहोल्डरों को विभागिय उपलब्धियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
बैठक में उपवनसंरक्षक किशोर गुप्ता, एसडीआरएफ प्रभारी अशोक कुमार, हरिओत सहप्रचार्य राजकीय महाविद्यालय, संदीप चौहान, प्रदीप बघेला वरिष्ठ सहायता अनुभाग, समूह मीना सहायक प्रशासनिक अधिकारी, नागरिक सुरक्षा विभाग स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधी उपस्थित रहें।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply