जनप्रतिनिधि दें विकसित भारत संकल्प यात्रा में अपनी सक्रिय भागीदारी – जिला कलक्टर
धौलपुर।हर एक पात्र को भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा जारी है। विकसित भारत संकल्प यात्रा को जन जनतक पहुंचाने एवं वंचितों को योजनाओं के बारे में जागरूक करने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में विभिन्न जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिला कलक्टर ने जन प्रतिनिधियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, आधारभूत संरचना सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी भारत सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने आयुष्मान भारत, दीनदयाल अंत्योदय योजना – राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना (ग्रामीण); पीएम उज्ज्वला योजना, पीएम पोषण अभियान, हर घर जल-जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं के बारे में बताते हुए विकसित भारत संकल्प यात्रा के उद्देश्य के बारे में चर्चा की और और जनप्रतिनिधयों से सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए आह्वान किया।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में बैंकिंग सेवाओं, गैस बुकिंग, ई श्रम, पीएमजी दिशा, हर घर जल, नैनो यूरिया आदि के लिये काऊंटर लगाये जा रहे हैं। इन काउंटरों पर नागरिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत हाथों-हाथ लाभ प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से जागरूकता बढ़ाने और अधिक से अधिक लोगों, विशेषकर वंचित वर्गों के लोगों को इन कार्यक्रमों के दायरे में लाने की अपील की। इस अवसर पर स्थानीय निकायों के विभिन्न जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply