एन्टी टेरीरिज्म डे पर ली आतंकवाद के विरूद्ध शपथ
धौलपुर।शान्ति एवं अहिंसा विभाग के निर्देशों की अनुपालना में को एन्टी टेरीरिज्म डे पर आतंकवाद के विरूद्ध शपथ ली गई। जिला स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में जिला स्तरीय अधिकारियों, गांधीवादी विचारकों एनएसएस, एनसीसी, स्काउट गाइड और नेहरू युवा केन्द्र के सदस्यों सहित अन्य द्वारा आतंकवाद के विरूद्ध शपथ लेते हुए शान्ति एवं अहिंसा की भावना के साथ प्रदेश के विकास मे सहभागिता के लिए संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड सदस्य दुर्गा दत्त शास्त्री, जिला शांति व अहिंसा प्रकोष्ठ संयोजक धर्मेंद्र शर्मा, सह संयोजक शांति प्रभा , साकेत बिहारी शर्मा, धनेश जैन सहित अन्य ने शपथ ली।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply