सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया
धौलपुर। विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जिले में उत्सव जैसा माहौल है। इसी क्रम में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम(स्वीप) के अंतर्गत जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिले में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए जिले में ब्लॉकवार गांव गांव एवं शहर शहर गली मोहल्लों में जिला स्तरीय सोशल मीडिया प्रकोष्ठ टीम धौलपुर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में गांव गांव में निर्वाचकों को सजग करने और उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित बुनियादी जानकारी से लैस करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। स्वीप का प्रमुख लक्ष्य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करके सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। मजबूत एवं सुदृढ़ लोकतंत्र का निर्माण करने के उद्देश्य को हासिल करने के लिए शत प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी होना बहुत आवश्यक है। जिला स्तरीय निर्वाचन शोशल मीडिया प्रकोष्ठ टीम के द्वारा धौलपुर ब्लॉक के शहर धौलपुर,पुरानी छावनी,
पचगांव,सैंपऊ बाईपास एवं सैंपऊ ब्लॉक के गांव जाखी,तसीमो,दुबेपुरा मोड़,
कुम्हेरी,करीमपुर एवं सैंपऊ बाजार सहित कई अन्य जगहों पर दिव्यांगजन, युवाओं, महिलाओं एवं कारीगर ,मिस्त्री सहित अन्य लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने एवं मतदान का महत्व बताकर जागरूक किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply