DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राजस्थान मिशन-2030 अभियान के लिए विशेष योग्यजनों के साथ परामर्श बैठक का आयोजन

राजस्थान मिशन-2030 अभियान के लिए विशेष योग्यजनों के साथ परामर्श बैठक का आयोजन

राजस्थान मिशन-2030 अभियान के लिए विशेष योग्यजनों के साथ परामर्श बैठक का आयोजन

धौलपुर।सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, धौलपुर में दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक की अध्यक्षता में राजस्थान मिशन-2030 अभियान के लिए विशेष योग्यजनों के साथ परामर्श बैठक आयोजित की गई। जिसमें विशेष योग्यजनों ने राजस्थान मिशन-2023 के अभियान को सफल बनाने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये। लक्ष्मीनारायण त्यागी ने विशेष योग्यजनों के लिए स्वरोजगार योजना हेतु आवेदन को सरल बनाने तथा ऋण परियोजना की ऋण राशि को बढ़ाकर 2 लाख रूपये कराने का सुझाव दिया तथा इसी क्रम को आगे बढाते हुए रामनिवास गुर्जर विशेष योग्यजन द्वारा सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विशेष योग्यजनों के लिए प्राथमिकता के आधार पर प्रथक से काउन्टर बनाने एवं बैठने हेतु शीट लगवाने का सुझाव दिया तथा बैठक में उपस्थित अन्य विशेष योग्यजनों द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढाने, यूडीआईडी कार्ड को ही बस/ट्रेन पास के लिए मान्य कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना में प्राथमिकता देने के साथ-साथ विशेष योग्यजनों को खाद्य सुरक्षा योजना में शामिल किये जाने की मांग रखी।बैठक में उपस्थित विशेष योग्यजनों द्वारा दिये गये सुझावों को राजस्थान मिशन 2030 अभियान में सामिल कराने एंव सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यालयों में विशेष योग्यजनों को पृथक से लाइन एवं प्राथमिकता देने हेतु समस्त कार्यालयों को पत्रा लिखकर प्राथमिकता देने का आस्वासन सहायक निदेशक द्वारा दिया गया तथा वर्तमान में कार्यालय अनुजा निगम द्वारा संचालित विशेष योग्यजन योजना में आय जनित स्वरोजगार हेतु 05 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है साथ ही अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति को इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कॉर्ड योजना में तथा अनुसूचित जाति के व्यक्तियों को आय सृजनकारी योजनाओं के लिए प्रधानमंत्री अभ्युदय योजना (पी एम अजय ) अन्तर्गत ऋण उपलब्ध कराया जाता हैं इसके बारे में विस्तार से बताते हुए दिनांक 31 अगस्त तक अनुजा निगम पोर्टल पर आवेदन कर संचालित योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रेरित करने के साथ-साथ सरोज बघेला, बूटिक संचालक एवं पीएनबी बैंक के द्वारा विशेष योग्यजनों को स्वरोजगार हेतु ट्रेनिंग दिलाने एवं उनका स्वयं सहायता समूह बनाकर राजिविका योजना से जोडने हेतु प्रेरित किया गया।बैठक में दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक, रवि कुमार त्यागी, यूथ फॉर जॉब फाउण्डेशन, पवन कुमार, लक्ष्मीनारायण त्यागी, सरोज बघेला एवं अन्य कर्मचारी व विशेष योग्यजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *