साथिन महिला सभा बाल सभा के सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
राजाखेड़ा। कस्बे में पंचायत समिति सभागार राजाखेड़ा में साथिन महिला सभा ग्राम सभा बाल सभा के सदस्यों के एकदिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया की राष्ट्रीय ग्राम स्वराज योजना के अंतर्गत सभी जनप्रतिनिधियों जिसमें पंचायत समिति सदस्य, वार्ड पंच, महिला वार्ड पंच, सरपंच, ग्राम विकास अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, ग्राम रोजगार सहायक, एवं सभी पंचायत के कार्मिकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसी श्रृंखला में आज राज्य सरकार के आदेशों की पालना में ग्राम पंचायत में कार्यरत साथिन महिला सभा ग्राम सभा बाल सभा के सदस्यों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया सर्वप्रथम प्रशिक्षण का शुभारंभ विकास अधिकारी राकेश सिंगल स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। तत्पश्चात सभी प्रतिभागियों ने एक-एक कर अपना परिचय प्रदान किया इस अवसर पर विकास अधिकारी राकेश सिंगल ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचना है। स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज में महिलाओं की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है वह अपने अधिकार और कर्तव्य समझे तथा सरकारी योजनाओं को आम जनतक पहुंचाएं एवं पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करने में सहयोग प्रदान करें तथा गांव को सुंदर स्वच्छ निर्मल एवं आदर्श गांव बनाने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं सहायक विकास अधिकारी रामदीन गुर्जर ने सभी को एलएसडीजी पर विस्तृत रूप से जानकारी दी। इस अवसर पर ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंगूरी सैनी, साथिन आरती श्रीवास्तव, शकुंतला, शांति देवी, मनोरमा राज किरण ,शशि कला आदि उपस्थित रहे।अंत में प्रमोद कुमार शर्मा ने सभी प्रतिभागियों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply