DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

धौलपुर।राजस्थान सरकार के शांति एवं अहिंसा विभाग द्वारा आयोजित एक दिवसीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के बाड़ी उपखंड के गांधी पार्क से शांति एवं अहिंसा विभाग के जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा , एसडीएम गिरधरलाल मीणा , पंचायत समिति विकास अधिकारी रामजीतसिंह महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के बाड़ी संयोजक राजकुमार भारद्वाज द्वारा महात्मा गांधी पार्क में गांधी की प्रतिमा पर सूत की माला पहनाकर रैली का शुभारंभ किया गया ।जो शहर के प्रमुख मार्गो से होकर बसेड़ी रोड स्थित निजी मैरिज होम में पहुंची अधिकारी गिरधारी लाल मीणा की अध्यक्षता एवं जिला संयोजक धर्मेंद्र शर्मा के मुख्य आतिथ्यय में एकदिवसीय उपखंड स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया है कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी रामजीत सिंह, चेयरमैन होतम सिंह यादव उपस्थित थे । प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गहलोत सरकार की मंशा के अनुरूप शान्ति एवं अहिंसा विभाग द्वारा महात्मा गांधी के आदर्शों को उनकी जीवनी को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रही है। साथ ही गांधी दर्शन पर आधारित राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को भी अधिकारियों द्वारा को बताया जाता है जिससे कि अधिक से अधिक लोगों को राज सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। जिसमें बाड़ी उपखंड की समस्त ग्राम पंचायत और शहर के विभिन्न वार्ड से चुने गए कार्यकर्ताओं को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।उपखंड अधिकारी गिरधार लाल मीणा ने मीणा ने गांधी दर्शन पर प्रकाश डाला और कहा कि राज सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं जिससे कि प्रत्येक वर्ग के लोगों को लाभ मिल रहा है ।प्रशिक्षण शिविर में 350 प्रतिभागियों ने भाग लिया उपखंड संयोजक राजकुमार भारद्वाज ने बताया कि शांति एवं अहिंसा के पुजारी गांधी की यादें लोगों के दिलों में जिंदा रखने के लिए सरकार की है पहल बहुत ही सराहनीय है। इससे जन कल्याणकारी योजनाए आमजन तक पहुंच सकेगी। इस दौरान एसडीएम गिरधर मीणा, सीईओ रामजीत सिंह ,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा , एसीबीओ कल्याण प्रसाद मीणा, प्राचार्य हरिओम सिकरवार, विनोद शर्मा महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति बाड़ी संयोजक भारद्वाज, होतम सिंह, मुकेश कोली, लखना यादव, छुट्टन रिजवी कार्यकर्ता मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *