सेवानिवृत्त होने पर चिकित्सक का किया स्वागत , अभिनंदन
धौलपुर।पीतांबरा भक्त मंडल एवं जागृति समिति द्वारा सामान्य चिकित्सालय के वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक अशोक जिंदल की सेवानिवृत्ति के अवसर पर पति पत्नी दोनों का स्वागत सम्मान किया गया। सम्मान के दौरान लोगों द्वारा डॉक्टर जिंदल को माला पहनाई, उनकी पत्नी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और राजस्थानी पगड़ी पहनाकर और शॉल उड़ाकर स्वागत किया।जागृति समिति के संरक्षक दया कांत सक्सेना ने कहा कि डॉ. अशोक जिंदल चिकित्सक के साथ एक सेवाभावी एवं जन सेवक भी रहे हैं समय-समय पर उन्होंने जनसेवा में कोई कमी नहीं आने दी है। उनका व्यवहार हमेशा याद आता रहेगाl इस अवसर पर डॉ अशोक जिंदल भावुक मन से कहा कि धौलपुर की जनता का प्यार मैं भूल नहीं पाऊंगा।आप मुझे जब याद करेंगे मैं हमेशा आपके साथ हूं। चिकित्सक जीवन में हमेशा सेवा भावना से ही कार्य किया जाता है और मरीजों की दुआएं भी मिलती हैं l इस अवसर पर समाजसेवी दाऊ दयाल सिंघल, कमलजीत सिंह, चंद्रकांत सक्सेना, मोहित अग्रवाल, रवि शिवहरे, दर्शन सिंह परमार मुकेश सक्सेना, राजबहादुर मीणा, रमाशंकर शर्मा, राम कुमार दुबे, राजकुमार शर्मा, अजय राठौर, सचिन सिंह जादौन, एडवोकेट राजबहादुर सिसोदिया, राहुल शिवहरे अश्वनी श्रीवास्तव, लोकेंद्र सिंह, उपस्थित रहेl
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply