मेरी माटी-मेरा देश,माटी को नमन-वीरों को वंदन के ध्येय के साथ एनएसएस शिविर आयोजित, पेड़ लगाकर बालिकाओं ने दिया प्रकृति बचाओ का संदेश
धौलपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम का आयोजन ‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित विष्ट के मुख्य आतिथ्य एवं प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा के सानिध्य में उप प्राचार्य राजकुमारी गुप्ता की अध्यक्षता में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी रोहित विष्ट ने बालिकाओं के साथ वृक्षारोपण कर किया। उन्होंने एनएसएस के महत्व से छात्राओं को बताते हुए कहा कि वृक्षारोपण कर हम प्रकृति को संरक्षित कर सकते है। मेरी माटी-मेरा देश,माटी को नमन-वीरों को वंदन के ध्येय के साथ सभी भारत वासियों के लिए यह कार्यक्रम काफी महत्व रखता है जिस तरह से हम पिछले 75 सालों से अपनी आजादी के जश्न को राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाते आ रहे हैं उसी तरह इस अभियान को भी हम एक राष्ट्रीय पर्व की तरह मनाना है। शिविर प्रभारी व्याख्याता शालिनी श्रीवास्तव एवं सहप्रभारी व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने बालिकाओं के साथ साफ सफाई अभियान में भागीदारी निभाते हुए कहा कि ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान देश के नागरिकों को उन स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में बताता है जो भारत की आजादी के लड़ाई में शहीद होने के बाद गुमनाम रह गए। यह कार्यक्रम सभी भारत वासियों के मन में उन स्वतंत्र सेनानियों के प्रति सम्मान जगाएगा और देश के युवाओं के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करेगा।इस दौरान छात्राओं को मेरी माटी-मेरा देश अभियान की शपथ दिलाकर देश हित में कार्य करने का आवाह्न किया।
बालिकाओं ने लगाए छायादार व औषधीय गुणों वाले पौधे-
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम में भाग लेने वाली 75 बालिकाओं में प्रत्येक ने एक-एक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वृक्षारोपण को लेकर बालिकाओं में काफी उत्साह नजर आया। इस अवसर पर स्थानीय विद्यालय स्टाफ सहित छात्राएं मौजूद रही।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply