DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अब धौलपुर में सीखेंगे कैटरिंग इंडस्ट्री के गुर

अब धौलपुर में सीखेंगे कैटरिंग इंडस्ट्री के गुर

अब धौलपुर में सीखेंगे कैटरिंग इंडस्ट्री के गुर

धौलपुर। राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर इस सत्र से 18 माह डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रारंभ करने जा रहा है। नये होटल प्रबंधन संस्थान के बारे में जानकारी देने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों से संवाद किया। उन्होंने बताया राज्य होटल प्रबंधन संस्थान पर्यटन विभाग, राजस्थान सरकार के द्वारा संचालित किया जा रहा है जो राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं केटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद, नोएडा से मान्यता प्राप्त है।
राज्य होटल प्रबन्ध संस्थान, धौलपुर शैक्षणिक सत्रा 2023-24 में होटल प्रबन्धन में रोजगार उन्मुख 18 माह के डिप्लोमा पाठयक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है। डिप्लोमा इन फूड एंड बेवरेज सर्विस और डिप्लोमा इन फ़्रंट ऑफिस ओपरेशन दोनों डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में 30-30 सीटों पर प्रवेश दिया जायेगा। प्रभारी प्राचार्य हेमंत कुमार पटेरिया ने बताया कार्यक्रम में प्रवेश हेतु शैक्षणिक योग्यता 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण रखी गई हैं एवं प्रवेश भी 12 वीं में प्राप्तांकों में वरीयता के आधार पर होगा। कार्यक्रम का माध्यम हिन्दी एवं अग्रेंजी होगा। कार्यक्रम में प्रवेश हेतु कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और शारीरिक रूप से विकलांग उम्मीदवारों के लिए आरक्षण राजस्थान सरकार के नियमानुसार देय होगा। कार्यक्रमों की अवधि 18 माह की होगी जिसमें 1 वर्ष कॉलेज में पढ़ाई होगी एवं 6 माह 5 सितारा होटल में इंटर्नशिप होगी। कार्यक्रम की वार्षिक फीस लगभग रुपए 32,200 /- निर्धारित की गई है। भविष्य में इस कोर्स को करने के बाद क्षमता के अनुसार 5 सितारा होटल, रिटेल इंडस्ट्री, आर्मी मेस, नवोदय विद्यालय कैटरिंग हेल्पर, हॉस्पिटल कैटरिंग, एयरलाइंस कैटरिंग इत्यादि में जॉब लगने के भी अवसर प्राप्त हो सकते हैं।
कार्यक्रम में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट एवम् आवश्यक दस्तावेज़ों के साथ पंजीयन शुल्क 300 रुपये ऑनलाइन जमा करवाना अनिवार्य होगा। आवेदन फॉर्म जमा कराने की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है।प्रवेश के लिए आवेदन पत्र, मेडिकल सर्टिफिकेट एवं आवश्यक दस्तावेजों के साथ पंजीयन शुल्क राशि 300/- रूपये ऑनलाईन जमा कराना अनिवार्य होगा एवं उक्त पंजीयन शुल्क की पूर्ण रसीद जिसमें ट्रांसजेक्शन नम्बर, दिनांक एवं राशि का उल्लेख हो को sihmdholpur@gmail.com ई-मेल, डाक द्वारा एवं व्यक्तिगत रूप से भी जमा करवा सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रिया का पूर्ण विवरण एवं आवेदन पत्रा हेतु वेबसाइट www.ihmjaipur.com पर देखे एवं आवेदन पत्रा के साथ आवश्यक दस्तावेज ई-मेल द्वारा भेजें एवं अधिक जानकारी के लिये प्राचार्य प्रभारी हेमंत कुमार पटेरिया के फ़ोन 9928746162 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *