DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित , 250 लोगो ने लिया लाभ

नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित , 250 लोगो ने लिया लाभ

धौलपुर। बाड़ी शहर के अग्रवाल समाज के नवयुवक मंडल द्वारा शनिवार को अग्रवाल धर्मशाला में नेत्र, दंत एवम फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर में 250 मरीजों का पंजीयन हुआं। जिसमे 150 मरीजों ने अपनी नेत्र जांच कराई वहीं अन्य मरीजों ने अपने दांत और शरीर के अन्य जुड़ी बिमारियों को लेकर फिजियो थेरेपी सेवाएं प्राप्त की।इस दौरान 80 मरीजो का चयन नेत्र ऑपरेशन के लिए किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बाड़ी अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुन्ना लाल मंगल और कार्यक्रम का निरीक्षण बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा द्वारा किया गया।
इस दौरान भगवती प्रसाद मित्तल, रामनिवास गर्ग, कमलेश आर्य, कपिल गर्ग, डॉक्टर जतिन, प्रखर मंगल, मीमांसा चंसोरिया, पूर्व सीएचएमओ डॉ गोपाल गोयल, पूर्व पीएमओ डॉ शिव दयाल मंगल, एस के मंगल के साथ तमाम पदाधिकारीगण और समाजसेवी गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम संचालन निरमा सिंघल ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *