नवोदय स्कूल के छात्र चिन्मय शर्मा ने किया जिले का नाम रोशन
धौलपुर।एनटीए द्वारा आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा-2023 में नवोदय स्कूल के छात्र ने 81.33 प्रतिशत मार्क्स हासिल कर परीक्षा पास कर ली है। नवोदय स्कूल के छात्र चिन्मय शर्मा पुत्र मनोज मधुर निवासी उर्मिला विहार धौलपुर ने प्रथम पेपर में 100 में से 72 और द्वितीय पेपर में 200 में से 172 अंक हासिल करने के साथ जेआरएफ पास किया है। 81 प्रतिशत से अधिक अंक लाने पर भारत सरकार द्वारा छात्र चिन्मय शर्मा को भूगोल में पीएचडी और रिसर्च वर्क के लिए जूनियर रिसर्च फेलोशिप प्रदान की जाएगी। आपको बता दें कि छात्र चिन्मय ने अपनी स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय स्कूल धौलपुर और उच्च शिक्षा दिल्ली विश्वविद्यालय और रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन एनसीईआरटी से ग्रहण की है। वर्तमान में जोधपुर में उत्कर्ष संस्थान में स्कॉलरशिप पर गुरुकुल बैच से सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे हैं। चिन्मय अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और शुभचिंतकों के आशीर्वाद को देते हैं। भविष्य में वे सिविल सेवा में जाकर देश की सेवा करना चाहते हैं। छात्र चिन्मय के पिता मनोज मधुर धौलपुर जिले के साथ प्रदेश के कवि हैं। बेटे चिन्मय द्वारा 81 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने पर परिजनों में खुशी का माहौल है।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply