राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
धौलपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन बालिका सशक्तिकरण हमारे सपने हमारी उड़ान थीम पर आधारित मेरी बेटी मेरा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन कार्यवाहक जिला कलक्टर एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी की अध्यक्षता में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय प्रेरणा नगर में आयोजित हुआ । विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा धौलपुर मुकेश कुमार गर्ग एवं संकल्प विकास शंकरपुर राजीविका सीएलएफ सैंपऊ की अध्यक्ष पार्वती कुशवाहा ब्रांड एंबेसडर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ धौलपुर रहे। कार्यवाहक जिला कलक्टर चेतन चौहान ने बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जाए ताकि सामाजिक कुरीतियों पर अंकुश लगाया जा सके और बालिका शिक्षा को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने बेटियों को सबल बनाने की बात कहते हुए जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा कुमारी ने बालिकाओं को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बालिकाएं हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है। उन्होंने बालिकाओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुऐ आगामी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के टिप्स दिए। एडीपीसी समग्र शिक्षा मुकेश कुमार गर्ग ने बालिकाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं और आत्म रक्षा के संबंध में अपने विचार रखे। सीबीईओ धौलपुर दामोदर लाल मीणा एवं राजीविका सीएलएफ सैंपऊ की जिला अध्यक्ष पार्वती कुशवाह ने संबोधन दिया और बेटियों का उत्साह बढ़ाया। राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता दहेज प्रथा विषय पर आयोजित हुई। अन्य प्रतियोगिताओं में एकल गायन, समूह गायन, एकल नृत्य,
भाषण ,नाटक,कविता,पोस्टर सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता में विजेता प्रथम,द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों का प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टो भेंटकर सम्मान किया। प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया। अतिथियों व निर्णायकों को मोमेंटों भेंटकर सम्मान किया गया। निर्णायक मंडल में एपीसी बबिता पराशर,प्रधानाचार्य रमन परमार,मारग्रेट बार्टी पीरामल फाउंडेशन रहे। कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य रनवीर सिंह रावत,
एपीसी विशाल गुप्ता,कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा,
कार्यक्रम अधिकारी बालिका शिक्षा केके गर्ग, प्रधानाध्यापक कस्तूरवा गांधी आशा गुर्जर भगवान सिंह मीना,दुर्गावती राना,आजम कुरैशी सहित अन्य उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम
bari news Baseri News Dholpur News Dholpur News Channel Dholpur News Web Site Dholpur Rajasthan News Update DlpnewsToday DLPNewsTV Dlp NewsTv Hiring In Dholpur Job In Dholpur maniya news Off The News Rajakhera News sarmathura news tallakhas Tallakhas Private Limited Today Dholpur News Today Special उगाई गई फसल नष्ट करौली कोतवाली पुलिस ने बजरी माफियाओं पर कसा शिकंजा घने कोहरे और सर्द हवाओं से जनजीवन प्रभावित चार घायल चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना तनाव मुक्त जीवन की ओर धौलपुर पुलिस का कदम: खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन तीन दिवसीय हॉकी लीग सिक्स ए साइड का आगाज़ धौलपुर धौलपुर: 250 बीघा चरागाह भूमि से अतिक्रमण हटाया धौलपुर की फल मंडी में आग से 80 लाख का नुकसान धौलपुर पुलिस ने 34 पशु तस्करी के मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार धौलपुर में ठंड का कहर: न्यूनतम तापमान 9.3 डिग्री धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से तीन भाई घायल धौलपुर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री पुलिस जांच में जुटी पुलिस ने युवती सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार बाड़ी में किन्नर समाज का वार्षिक सम्मेलन: 500 किन्नरों ने किया भाग भरतपुर मुरैना सहित 6 टीमों ने लीग में लिया भाग यातायात नियमों की अनदेखी बनी हादसों की वजह: रानपुर गांव में नहर निर्माण कार्य पर रोक: घटिया सामग्री का आरोप व्यापारी से हुई डकैती का खुलासा: पांच बदमाश गिरफ्तार सचिव रेखा यादव ने किया वृद्धाश्रम का निरीक्षण सदर पुलिस और डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई हनी ट्रैप में फंसाकर युवक से ठगे 2 लाख रुपये

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply