मुखबिर योजना कैलेंडर का हुआ विमोचन
धौलपुर।पीसीपीएनडीटी एक्ट के अंतर्गत संचालित मुखबिर योजना की जानकारी संबंधी कैलेंडर का जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने सोमवार को विमोचन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि गर्भस्थ भ्रूण लिंग परीक्षण कानूनन अपराध है। इसकी सूचना देने वाले को योजना के अंतर्गत 3 लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है। उन्होंने मुखबिर योजना का व्यापक प्रचार प्रसार अन्य विभागों के समन्वय के साथ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन तक इस योजना की जानकारी पहुंचना सुनिश्चित करे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.जयंती लाल मीणा, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी पंकज शुक्ला सहित अन्य मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply