DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

2 दर्जन से अधिक लोगों ने ग्रहण की आदमी पार्टी की सदस्यता

2 दर्जन से अधिक लोगों ने ग्रहण की आदमी पार्टी की सदस्यता

2 दर्जन से अधिक लोगों ने ग्रहण की आदमी पार्टी की सदस्यता

धौलपुर।पूरे देश में आम आदमी पार्टी को एक मजबूत राजनीतिक विकल्प के रूप में देखा जा रहा है । राष्ट्रीय पार्टी बनने के बाद आम आदमी पार्टी जॉइन करने वालों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है । इसी क्रम में पटपरा रोड स्थित सिटी कार्यालय पर आयोजित एक कार्यक्रम मे जिले के अनेक प्रतिष्ठित शिक्षाविद,अधिवक्ता, समाजसेवी और व्यवसायी तथा महिलाओं ने सदस्यता ग्रहण की। जिनमें प्रमुख रूप से एड.साधना सिकरवार, शाहिदा बानो, कुसुम सक्सेना ,एड.फराह बानो,डॉ. अमर सिंह कुशवाह,राधेश्याम सेन,गंगाराम कुशवाह,रवि शुक्ला, सुमित चाहर,असलम फारुकी, पप्पू कुशवाह, मोहम्मद साबिर,घनश्याम श्रीवास्तव,यामीन फारुकी,मोहम्मद सत्तार खान ,विजेंद्र सिंह ,रघुवर दयाल,अमजद खान,अंकित मथुरिया,हरविंद्र सिंह ,बालेश्वर सिंह ,नबील फारूकी, राजकुमार बघेल ,वेद प्रकाश गुर्जर,ओम प्रकाश वर्मा,प्रेम पाराशर आदि शामिल है। कार्यक्रम की अध्यक्षता लाखन सिंह मौर्य प्रदेश संयुक्त सचिव विशिष्ट अतिथि आसाराम मीणा करौली -धौलपुर लोकसभा अध्यक्ष, जाहिद उल्ला खान लोकसभा सचिव, मुबीन अहमद फारुकी जिला अध्यक्ष राज किशोर परिहार प्रदेश संयुक्त सचिव और प्रेमचंद जैन वरिष्ठ पत्रकार ने की । कार्यक्रम में धीरज दीक्षित जिला सचिव, सोमवीर तोमर जिला कोषाध्यक्ष पंकज शर्मा लोकसभा सह सचिव भूरा गुर्जर जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महेंद्र सिंह जिलाध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ शब्बीर खान, अनूप शर्मा ,साबिर खान, अनूप गर्ग, गोविंद मित्तल, राजवीर चौहान , राज मिर्जा,नरेंद्र गर्ग समेत पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारुकी द्वारा धौलपुर विधानसभा, ब्लॉक अध्यक्ष, तथा जिले की टीम का सम्मान किया गया।तथा उन्हें पार्टी की गाइडलाइन और उनसे गांव- गांव,ढाणी- ढाणी, पंचायत- पंचायत जाकर लोगों को पार्टी की विचारधारा,केजरीवाल का मिशन, प्रचार प्रसार की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम आदमी पार्टी की आवश्यकता और इसके उद्देश्य के बारे मे प्रकाश डाला।गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी राजस्थान मे सभी 200 विधानसभा मे लड़ेगी। और राजस्थान मे भी पंजाब की सफलता दोहराने के बारे मे संकल्पित किया ।कार्यक्रम का संचालन दुर्गा शरण दुबे ने किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *