धौलपुर l राजाखेड़ा विधानसभा के मंडल मनिया मे जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा के निर्देशन में जिला पदाधिकारियों द्वारा प्रवास कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष नागवेद्र चौहान रहे। वही मुख्य वक्ता एवं संचालक करौली भाजयुमो जिला प्रभारी पूर्व जिला उपाध्यक्ष जयवीर पोसवाल रहे।वशिष्ठ अतिथि विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा , मंडल प्रभारी डॉ हेम सिंह लोधा ,विस्तारक बलवीर सिंह गुर्जर, जिला मंत्री संतोष गुर्जर ,उप प्रधान दुष्यंत बघेल , भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरदीप कुशवाहा युवा नेता लाला गलेथा रहे ।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नेमीचंद कुशवाहा ने की।इस अवसर पर मुख्य अतिथि नागवेद्र सिंह चौहान ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी से लेकर शक्ति केंद्र बूथ अध्यक्ष पन्ना प्रमुख तक हम किस तरह पार्टी को मजबूत कर सकते हैं इस पर हम सब मिलकर विचार करें और पार्टी को मजबूत करें यही जिले एवं प्रदेश के नेतृत्व की सोच है पार्टी मजबूत होगी तो हम अपने आप ही मजबूत होंगे।मुख्य वक्ता एवं कार्यक्रम का संचालन करते हुए जयवीर पोसवाल ने कहा कि राजाखेड़ा में जिस तरह से सांठगांठ कर हमेशा राजनीति हुई है एवं थाने तहसील के जरिए कार्यकर्ताओं को दबाने का धमकाने का प्रयास किया है झूठे केस लगवाए गए हैं विकास की धारा से राजाखेड़ा विधानसभा को अवरुद्ध किया गया है जिसका क्षेत्र की जनता आने वाले चुनाव में जवाब देगी।कार्यक्रम को विधानसभा प्रभारी मनोज शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि संगठन हर हाल में विधानसभा राजाखेड़ा में मजबूत होगा आने वाले चुनाव में भाजपा का विधायक बनेगा ऐसी कार्यकर्ताओं को जनता की आवाज आने लगी है। कार्यक्रम को प्रधान दुष्यंत बघेल मंडल प्रभारी डॉ हेम सिंह लोधा सहित अन्य लोगों ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम में भाजयुमो मंडल अध्यक्ष सुरदीप कुशवाह,एदल लोधा, अमर सिंह सिकरवार ,रामावतार त्यागी, बाबू सिंह कुशवाह, मुन्ना कुशवाह, लक्ष्मण प्रसाद ,रणवीर सिंह सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply