बिधालय में देखा गया राजस्थान विज़न 2030 का लाइव प्रसारण
धौलपुर। जयपुर से सीधे प्रसारित राजस्थान विज़न 2030 दस्तावेज के अवसर पर शाला प्रबंधन समिति सदस्य, पंचायती राज सदस्य के साथ संस्था प्रधान रमाकांत शर्मा,उप प्राचार्य अतुल चौहान ने विजन के उद्देश्य और दस्तावेज में शामिल किए गए और सुझावों की प्रक्रिया की जानकारी दी। लाइव कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने विद्यालय विकास की योजना पर भी अपने सुझाव दिए। ज्ञात हो कि पूर्व में विपरपुर विद्यालय में विद्यार्थियों की विजन 2030 पर आयोजित निबंध प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने व्यावसायिक शिक्षा उन्नयन, कंप्यूटर शिक्षा, विषय चयन और काउंसलिंग की व्यवस्था हेतु सुझाव दिए थे, जिन्हें समेकित कर उपप्राचार्य चौहान द्वारा मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय धौलपुर में प्रेषित किया गया था। इससे मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी धौलपुर ने जिले के समस्त विद्यार्थियों, शिक्षकों संस्था प्रधानों और शिक्षा अधिकारियों के सुझावों को संकलित कर राज्य स्तर पर डाॅक्यूमेंट हेतु प्रेषित किया गया था। आज के कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों की उपस्थिति के साथ उन सुझावों पर भी चर्चा की गई।कार्यक्रम में विपरपुर,बरैलपुरा, कल्याणपुर,सरसा,चमरपुरा, धर्मपुरा के एसएमसी सदस्यों ने भी शिक्षकों सहित उपस्थिति दी।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply