गांव कांकरेट में हुआ कन्हैया दंगल का आयोजन
सरमथुरा उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत रहरई के गांव कांकरेट में स्थित राजकीय स्कूल परिसर के चौक में आमजनता के सहयोग से गुरुवार को एक दिवसीय कन्हैया दंगल का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के सदस्य विष्णु मैनावत ने बताया कि कन्हैया दंगल में सवाईमाधोपुर जिले की उलियाना जिला सवाईमाधोपुर,खोहल्या उनियारा जिला टौंक स्थानीय गांव कांकरेट सहित प्रमुख कन्हैया पार्टियों के मेडियाओं के द्वारा धार्मिक एवं पौराणिक कथाओं की प्रस्तुतियां देकर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। आपको बता दे पूर्वी राजस्थान के ग्रामीणों इलाकों में पुरानी परंपरा को जीवंत रखने के लिए गांव-गांव में धार्मिक पद, दंगल और कीर्तन के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। गुरुवार को गांव कांकरेट मे भी हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कन्हैया दंगल का आयोजित किया गया जिस में आस पास के गावों के साथ साथ दूर दराज के गावों से भी श्रोता उमड़ पड़े। ओर कन्हैया दंगल का भीषण गर्मी में खूब आनंद के साथ लुफ्त उठाया
कथाओं का गीतों में वर्णन
धार्मिक कन्हैया दंगल में शास्त्रों के आधार पर वर्णित कथाओं का वर्णन लोगों को गीतों के माध्यम से किया जाता है। इन माध्यमो से ग्रामीण अपनी परंपरा को कायम किए हुए हैं। कन्हैया दंगल मे धार्मिक रचनाओं पर महाभारत, रामायण, श्रीकृष्ण की लीला शिवपुराण आदि शास्त्रों में वर्णित कथाओं को अपनी भाषा में गीतों के माध्यम से ढोल और चक की थाप पर लोगों को सुनाते है। जिससे लोग आनंद विभोर होकर अपनी परंपरा को कायम किए हुए हैं। गांव के ही सरपंच किशन मीना ने बताया कि ग्रामीणों की ओर से गुरुवार को कन्हैया दंगल का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न धार्मिक रचनाओं के गीतों पर श्रोता झूम उठे और जमकर आनंद लिया।
गांव के लोगों ने किया स्वागत सम्मान
गुरुवार को कन्हैया दंगल में सवाईमाधोपुर जिले की उलियाना जिला सवाईमाधोपुर,खोहल्या उनियारा जिला टौंक स्थानीय गांव कांकरेट की पार्टियों ने विभिन्न धार्मिक रचना पर कन्हैया गीतों की प्रस्तुति दी। कन्हैया दंगल में आसपास के दर्जनों गांवों के ग्रामीणों ने कन्हैया गीतों का आनंद लिया।कन्हैया दंगल कार्यक्रम में अलग-अलग जगह की टीमों द्वारा कन्हैया दंगल गायन का आयोजन किया जाता है। जिसमें कन्हैया दंगल गायन के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित होती हैं। जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर कार्यक्रम ग्राम वासियों की तरफ से सम्मानित भी किया जाता है यही नहीं समस्त कांकरेट गांववासियों द्वारा कन्हैया दंगल में मौजूद लोगों को स्वागत सत्कार भी किया गया।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply