न्यायमूर्ति राकेश श्रीवास्तव राजाखेड़ा में मानव अधिकार व विधिक सहायता प्रकोष्ठ का करेंगे गठन
राजाखेड़ा । हाइकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश जस्टिस राकेश श्रीवास्तव बुधवार को राजाखेड़ा पहुंचेंगे जंहा वे कुंद कुंद दिगंबर जैन विद्यालय प्रांगण में बाबूलाल जैन सेवा संस्थान द्वारा आरम्भ किये जा रहे मानव अधिकार तथा विधिक अधिकार प्रकोष्ठ का उद्घाटन करेंगे। संस्थान के प्रमुख ट्रस्टी सेवानिवृत पुलिस महानिदेशक पवन जैन ने बताया कि सीमावर्ती राजाखेड़ा विधानसभा क्षेत्र एक पिछड़ा क्षेत्र होने से लोगो के मानवधिकारो का हनन कर उन्हें उत्पीड़ित किया जाता रहा है और गरीबी की वजह से वे कानूनी लड़ाई नही लड़ पाते ऐसे में उनके परिवार भी खासे परेशान होते रहते है ।लोगों के मानवाधिकारों को सुरक्षित रखने और उन्हें इज्जत की जिंदगी जीने में मदद देने के लिए ही संस्थान ने ये नवाचार किया है ।सहायता प्रकोष्ठ में प्रतिदिन दो अधिवक्ता नियमित सेवाएं देंगे वंही साप्ताहिक तोर पर प्रति शनिवार रविवार को एक सेवानिवृत जस्टिस यँहा मौजूद रहकर लोगो को उनके अधिकारों की लड़ाई में मदद करेंगे। इसके साथ ही संस्था द्वारा 29 वा नेत्र शिविर भी बुधवार को ही कुंद कुंद दिगंबर जैन विद्यालय में ही आयोजित होगा जिसमें देश के ख्यातिनाम नेत्र चिकित्सक के.डॉ.
पुरेन्द्र भसीन, डॉ. प्रियंवदा भसीन ओर उनके चिकित्सल्य की टीम यंहा सेवाएं देगी । शिविर में ही मरीजों को इलाज कर दवा ओर चश्मो के मुफ्त वितरण किया जाएगा। गौरतलब है कि संस्था द्वारा अब तक 11000 मरीजो के निःशुल्क आपरेशन इन 28 शिविरों में किये जा चुके है ।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply