DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जागरूकता, शिक्षा और आत्मनिर्भरता से ही महिलाओं की सुरक्षा -कीर्ति राजावत

सरमथुरा(धौलपुर)। ममता हैल्थ इंस्टिट्यूट फॉर मदर एण्ड चाइल्ड, नई दिल्ली द्वारा आज राष्ट्रीय बालिका दिवस पर पिपरेट में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | इस कार्यक्रम में एडवोकेट और सामाजिक कार्यकर्त्ता कीर्ति राजावत नें महिलाओं के अधिकारों और कानून की जानकारी देते हुये कहा कि घरेलू दायरे में हिंसा को घरेलू हिंसा कहा जाता है। किसी महिला का शारीरिक, मानसिक,भावनात्मक, मौखिक, मनोवैज्ञानिक या यौन शोषण किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा किया जाना जिसके साथ महिला के पारिवारिक संबंध हैं, घरेलू हिंसा में शामिल है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को कुरूतियो में बांधकर उनके साथ कईं तरह के अत्याचार किये जाते है। उनके साथ होने वाले अत्याचार जैसे बलात्कार, दहेज़ प्रथा, भ्रूण हत्या, घरेलु हिंसा, छेड़छाड़, एसिड अटैक, आदि है। महिलाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता है। जीवन के सभी क्षेत्रों की जिन महिलाओं को घरेलू हिंसा का शिकार होना पड़ता है वे घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम, 2005 के तहत संरक्षित हैं। माता-पिता, भाइयों, पति या लिव-इन पार्टनर द्वारा पीड़ित की गयीं महिलाओं को इस अधिनियम के तहत संरक्षित किया जाता है।भारतीय नागरिक प्रक्रिया संहिता, 1973 की धारा-46 के अनुसार, किसी भी महिला को सुबह 6 बजे से पहले और शाम 6 बजे के बाद गिरफ्तार नहीं किया जा सकता है, भले ही पुलिस के पास गिरफ्तारी वारंट हो।इस मौके पर सरमथुरा सीओ सुरेश कुमार डावरिया नें कहा कि हम अपने बच्चों कों समझाये कि वो सोशल मीडिया पर अपराध को बढ़ावा देने वाली एवं सांप्रदायिक सौहार्द,आपसी भाईचारे को प्रभावित करने बाली नकारात्मक विषय वस्तुओं वीडियो, फुटेज आदि का प्रचार प्रसार करने वाले लोगों को फॉलो न करें।उन्होंने कहा कि आपको कभी भी अपना खाता नंबर, जन्मदिन, आधार नंबर या कोई भी ओटीपी कभी शेयर न करना चाहिए, किसी के साथ भी, बैंक कभी भी इसके लिए कॉल न करते है, अगर कोई कॉल आये तो समझ ले कि फर्जी कॉल है|अगर आपके आपके खाते से पैसे निकल जाते है, आपके फोटो का कोई गलत उपयोग करता है, आपकी मेल आई डी कोई और इस्तेमाल कर रहा है, आपकी फेसबुक से आपके दोस्तों कों पैसे मांगे जा रहे हों तो तुरंत टॉल फ्री नंबर 1930 पर शिकायत कर सकते है| फेसबुक पर किसी अनजान लड़का या लड़की कि फ्रेंड रिक्वेस्ट कों एक्सेप्ट न करनी चाहिए |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *