मेरी माटी मेरा देश अभियान का आगाज, वीरों का बलिदान दर्ज करने वाले शिला फलकम की स्थापना एंव पंचप्राण शपथ का आयोजन
धौलपुर।जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान का 9 अगस्त से आगाज हुआ। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन मेें जिले के ग्रामों में शहीदों के सर्वाेच्च बलिदान को स्मृति पटल पर रखने हेतु शिला फलकम की स्थापना की गई। मुठ्ठी भर मिट्टी लेकर जगह-जगह पंच प्राण शपथ ली गई।इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। देश के लिए सर्वाेच्च बलिदान देने वाले वीरों को श्रद्धांजलि हेतु ग्राम, पंचायत, ब्लॉक, जिला स्तर पर 9 से 20 अगस्त तक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अभियान के तहत पहले दिन 9 अगस्त को अमर शहीदों की याद में जिले में ग्राम स्तर पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन विभूतियों की स्मृति में जिले के ग्रामों में विशेष शिलालेख लगाए गये। इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा भी आयोजित की जाएगी। यह अमृत कलश यात्रा देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply