DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ग्वालियर के गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी सेवी सम्मान २०२३ से सम्मानित किया गया

ग्वालियर के गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी सेवी सम्मान २०२३ से सम्मानित किया गया

ग्वालियर के गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी सेवी सम्मान २०२३ से सम्मानित किया गया

विश्व हिंदी दिवस पर संपूर्ण देश से चुनिंदा 551 हिंदी सेवियों को ‘ग्राम टुडे’प्रकाशन समूह एवं ई पत्रिका ‘अनिल अभिव्यक्ति’ द्वारा आयोजित श्रेष्ठ संयुक्त आयोजन में ऑनलाइन हिंदी सेवी सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया, जिनमें ग्वालियर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ हिंदी सेवी एवं श्रेष्ठ गीतकार, अनिल भारद्वाज ,एडवोकेट को हिंदी सेवी सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया है।
इस संबंध में जारी एक संयुक्त बयान में संपादक द्वय शिवेश्वर पांडे एवं डॉ. अनिल शर्मा अनिल ने बताया कि हिंदी सेवी सम्मान उन लोगों को दिया गया है जिनका कार्य हिंदी को आगे बढ़ाने सहायक है तथा जिन्होंने हिंदी भाषा को समृद्ध करने,उसका प्रचार प्रसार करने, विभिन्न आयोजन करने और नवोदित हिंदी लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह सम्मान प्रदान किए गए हैं।

सम्मानित होने वाले हिंदी शब्दों में कुलपति,प्रोफेसर,चिकित्सक,वैज्ञानिक,लेखक,संपादक, और हर आयु वर्ग के हिंदी सेवी भी शामिल हैं।
इस अवसर पर सम्मानित गीतकार अनिल भारद्वाज द्वारा हिंदी सेवा एवं साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान करते हुए, विश्व के प्रथम ‘हिंदी माता मंदिर’ का ग्वालियर में, युवा अभिभाषक मंच के माध्यम से निर्माण कराया, एवं हिंदी भाषा पर आधारित एक महाकाव्य ‘हिंदी के आंसू‘, तथा ‘हिंदी माता चालीसा’ कृतियों का सूजन किया, दोनों पुस्तकें वर्ष 1997 में प्रकाशित हुई।

अनिल भारद्वाज द्वारा हिंदी प्रचार प्रसार के क्षेत्र में अखिल भारतीय स्तर के हिंदी सेवी सम्मान,समारोह,कवि सम्मेलन एवं कवि गोष्ठियों समय-समय पर आयोजित की जाती रही हैं। तथा दूरदर्शन एवं आकाशवाणी केंद्रों पर भी अनिल भारद्वाज के हिंदी पर आधारित गीतों का प्रसारण होता रहा है।
विश्व हिंदी दिवस पर हाल ही में ‘हिंदी माता काव्यधारा मंच भारत’ के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज द्वारा उच्च न्यायालय अभिभाषक संघ ग्वालियर के सभागार में किया गया।
गीतकार अनिल भारद्वाज को हिंदी सेवी सम्मान-2023 से सम्मानित किए जाने पर अंतर्राष्ट्रीय अभिभाषक मंच के अध्यक्ष,हिंदी सेवी विजय सिंह चौहान,बेजोड़ रत्न के संपादक कुलदीप अवस्थी, सत्यास्त्र के संपादक राजेश अवस्थी लावा, श्रीराम एक्सप्रेस के संपादक हरीश उपाध्याय, कथा अमृत राजस्थान के संपादक पन्नालाल शर्मा,अभिभाषक गण अरुण पटेरिया,नरेंद्र परमार,बलदेव पाठक,संजय निगम,हेमंत गोयल, पवन पाठक एवं हिंदी सेवी साहित्यकारों आदि ने सम्मान समारोह के आयोजकों एवं अनिल भारद्वाज को हार्दिक बधाई दी।

3 comments
अनिल भारद्वाज

हिंदी सेवी सम्मान समारोह का समाचार देश के लोकप्रिय श्रेष्ठ *डीएलपी न्यूज़ टीवी* पर बेहतरीन , आकर्षक ,सुंदर और विस्तृत प्रकाशित और प्रसारित करने पर न्यूज़ चैनल के संपादक मंडल श्री सत्येंद्र तिवारी जी का का हार्दिक धन्यवाद और आभार।
गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर

अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर

देश के सर्वाधिक लोकप्रिय, लभ्ध प्रतिष्ठित श्रेष्ठ *डीएलपी न्यूज़ टीवी* पर *सृजन श्री सम्मान* का समाचार, बेहतरीन , आकर्षक ,सुंदर तौर पर प्रकाशित और प्रसारित करने पर न्यूज़ चैनल के संपादक श्री सत्येंद्र तिवारी जी एवं उनके सहयोगीजन का हार्दिक धन्यवाद और आभार।
गीतकार अनिल भारद्वाज एडवोकेट ग्वालियर मध्य प्रदेश।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *