बाडी पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा के स्थानांतरण पर हुई भव्य विदाई
बाड़ी । शहर के मैरिज होम शम्भू रिसोर्ट में बाड़ी पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार शर्मा का स्थानांतरण होने पर डॉ परमेश पाठक ,टोनी पाठक के नेतृत्व में नागरिक अभिनंदन व विदाई सम्मान समारोह आयोजित किया गया। विदाई समारोह कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नीरज शर्मा ने की।मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक धौलपुर मनोज कुमार, विशिष्ट अतिथि एसडीएम बाड़ी गिरधर मीणा, पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा,प्रशिक्षु आरपीएस अंगद शर्मा,पूर्व मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गोपाल गोयल,व्यापार संघ बाड़ी के अध्यक्ष गोपाल गोयल उपस्थित रहे। विदाई समारोह में डॉ परमेश पाठक,डॉ टोनी पाठक,पटवारी हृदेश पाठक,ब्राह्मण समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ अम्बरीश पचौरी,अग्रवाल समाज अध्यक्ष मुन्ना लाल मंगल,ब्लाक शिक्षा अधिकारी दाऊदयाल शर्मा, बाबुल भाई ने अतिथियों का साफ व माला व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया।पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि पुलिस नागरिकों को सुरक्षा प्रदान करती है जो भी अधिकारी अपना कार्य ईमानदारी से करता है जनता उसका सम्मान करती है व सहयोग प्रदान करती है।उन्होंने कहा कि अपराधों पर लगाम लगाना पुलिस की जिम्मेदारी है।अतिरिक्त जिला न्यायाधीश नीरज शर्मा द्वारा अपने भाषण के माध्यम से लोगो को अपना कर्तव्य का पालन करने की बात कही।उन्होंने कहा लोग कानून का पालन करे और ध्यान रखें कि कही आपके द्वारा किसी दूसरे को परेशानी तो नही हो रही उन्होंने युवा वर्ग से अनुशाषित जीवन जीने व यातायात नियमों का पालन करने की बात कही।इस अवसर पर डॉ परमेश पाठक के कहा कि पुलिस चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में कार्य करती है सर्दी गर्मी बरसात कैसा भी मौसम हो उसे चौबीस घंटे काम करना पड़ता है,कोई छुट्टी नहीं यहाँ तक कि बच्चों से मिलने तक का समय नही है।हमेशा जान जोखिम में रहती है।राजनैतिक दबाव रहता है।कुल मिलाकर पुलिस की नौकरी बड़ी कठिन होती है इसे पब्लिक को समझना चाहिए और हमे उनका सम्मान करना चाहिए।विदाई ले रहे पुलिस उपाधीक्षक मनीष शर्मा ने कहा कि बाड़ी की जनता ने मुझे जो प्यार व सम्मान दिया है इसने मुझे ऋणी बना दिया ।यह मुझे आजीवन याद रहेगा।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी गिरधर मीना,डॉ अम्बरीश पचौरी, मुन्ना लाल मंगल, डॉ गोपाल गोयल,मंजरी फाउंडेशन के संजय शर्मा , व्यापार संघ के अध्यक्ष गोपाल गोयल,प्रशिक्षु आरपीएस अंगद शर्मा ,सुरेंद्र सिंह परमार,
दाऊदयाल शर्मा,रवि पचौरी, मेजर मुकेश शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर सरमथुरा थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा,बाड़ी थानाध्यक्ष महेंद्र सिंह का भी सम्मान किया गया।कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक नेता राजेश कुमार शर्मा द्वारा किया गया।इस अवसर पर मुकेश विधौलिया,राधेश्याम गर्ग अपना घर,प्रभाकर दीक्षित, डॉ सुरेश मंगल ,हरिशंकर सर्राफ,भगवती मित्तल चेयरमैन, इरफ़ान पठान,डॉ हरिकिशन मंगल,डॉ विवेक अग्रवाल,डॉ टोनी पाठक,डॉ विमलेश बंसल,पटवारी हृदेश पाठक,पत्रकार प्रमोद मुदगल, बलबीर राना,जितेंद्र राजोरिया,गोपेश पचौरी,अमित जादौन,संदीप विधौलिया,शुभम भारद्वाज, इमरान मालिक,राजकुमार पुजारी, डॉ आशुतोष शर्मा,योगेश कुमार हरेश कुमार किराना,अंशुल गर्ग,सौमेन्द्र तिवारी,ब्रजेश मुखरैया,हरेश भंडारी,जगदीश जगरिया,विनोद शर्मा,हरिओम सिंह सिकरवार सोमचन्द लवानिया, धीरज चंसोरिया, बौ दाऊदयाल शर्मा ,राजेश मित्तल,नीरज मित्तल,विष्णु मित्तल,रोहित मंगल,सौमेन्द्र मंगल,डॉ पुरेन्द्र प्रताप,अंजनी पाराशर, देवेन्द्र गारमेंट,पुष्पेंद्र विधौलिया, गोल्डी शर्मा,सचिन दीक्षित सहित आरएसी व पुलिस के जवान और बाड़ी के सभी समाजों से गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply