DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एसीबीईओ ने बालिका विद्यालय धौलपुर का किया आकस्मिक निरीक्षण

धौलपुर। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सविता सिंह ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया । निरीक्षण में कालांश में विषयाध्यापक कक्षा में अध्यापन कार्य करते पाए गए लेकिन विद्यार्थियों की संख्या कम पाए जाने पर अभिभावकों को फोन कर स्कूल में नियमित विद्यार्थियों को भेजने के लिए पाबन्द करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में शिक्षक अपने कालांशों में उपस्थित पाए गए । उन्होंने क्लास में विद्यार्थियों से सीखे गए ज्ञान के बारे में एवं पाठ्यक्रम पूर्ण हुआ है या नहीं के बारे में जाना और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विद्यार्थियों के गृहकार्य को जांचा एवं क्लास परख के बारे में भी जानकारी ली। एमडीएम वितरण के अंतर्गत विद्यार्थियों के लिए तैयार एमडीएम को जांचा और संतोष जाहिर किया। उन्होंने बाल गोपाल दुग्ध योजना अंतर्गत दुग्ध वितरण लाभार्थी विद्यार्थियों से रूबरू होते हुए उनसे पूछा तो खुशी जाहिर की। कक्षा 1 से 8 तक के समस्त विद्यार्थियों को एक साथ पोषाहार का वितरण किया गया । दूध चखने के रजिस्टर का प्रतिदिन संधारण करावें। रिक्त कालांशों हेतु व्यवस्थार्थ अध्यापक लगाया जाना शुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि अनियमिताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसके लिए संबंधित कक्षाध्यापक एवं संस्था प्रधान जिम्मेदार होगा। जिला कलक्टर धौलपुर द्वारा बोर्ड परीक्षा के मद्देनजर अवकाशों पर प्रतिबंध की अक्षरशः पालना करें। लोकल एवं बोर्ड कक्षाओं का शिक्षण कार्य प्रभावित न हो इसके लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश प्रदान किये। इस अवसर पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य भगवान सिंह मीना, मुकेश नगाइच,मनोज कुमार झा,अनुपम पराशर, बिजेंद्र सिंह,शालिनी श्रीवास्तव,मुक्ता शर्मा, रेखा गुप्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *