घड़ियालों का घर बचाने की कवायद
धौलपुर l अवैध बजरी खनन से हो रहे चम्बल की जैव विविधिता की क्षति को कम करने हेतु राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) को जिले की कार्य योजना के बारे में उत्तरित करने हेतु जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में अवैध खनन को रोकने हेतु रणनीति बनाने पर चर्चा की गई। जिला कलक्टर ने बताया कि चम्बल जैव विविधिता की दृष्टि से एक सुभेद्य क्षेत्रा बन चुका है। चम्बल से अवैध बजरी खनन के कारण घड़ियाल, कछुओं, मगरमच्छों आदि जैव विविधिता को हानि होती है। बजरी खनन से इन प्रजातियों के आवास की क्षति होती है एवं उनके अण्डों को भी हानि होती है। जिला कलक्टर ने अवैध खनन के विरूद्ध वन, खनन एवं पुलिस की जॉइन्ट टास्कफोर्स के गठन के निर्देश दिए। उन्होंने सागर पाड़ा चौकी पर नाका स्थापित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वन, परिवहन, खनन एवं पुलिस साथ मिलकर कार्य करें और अवैध खनन में प्रयुक्त वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही करें एवं इसका डेटा व्यवस्थित रखें जिसमें तारीख, वाहन नम्बर, वाहन मालिक का नाम, चालक का नाम, खनिज की मात्रा, की गई कार्यवाही का विवरण होना चाहिए और इसकी रिपोर्ट प्रतिदिन जिला प्रशासन को उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्होंने पुलिस विभाग को जाब्ता उपलब्ध करा खनन क्षेत्रा के मुख्य मार्ग पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही पुलिस को गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने रसद अधिकारी को तेल कम्पनियों को एक ऐसा आदेश जारी करने के निर्देश दिए जिससे अवैध बजरी खनन में प्रयुक्त वाहनों को उनके फिलिंग स्टेशन पर ईंधन न दिया जाना पाबन्द करें। उन्होंने जैव विविधिता के संरक्षण हेतु आईईसी कराने के भी निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, डीसीएफ चम्बल अनिल यादव, डीएफओ किशोर गुप्ता, एमई मुकेश सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना,… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply