DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अपना घर संस्थान को भिजवाई खाद्य साम्रगी

अपना घर संस्थान को भिजवाई खाद्य साम्रगी

अपना घर संस्थान को भिजवाई खाद्य साम्रगी

बसेड़ी। असहाय विक्षिप्त लावारिस नर सेवा नारायण सेवा को समर्पित अपना घर सेवा संस्थान बझेरा भरतपुर के लिए अपना घर सेवा समिति बसेड़ी से समिति अध्यक्ष हरिओम गर्ग के नेतृत्व में समिति सदस्य, भामाशाहों व जन सहयोग से एकत्रित कर 62 कट्टे गेहूं और दो लाख इकसठ हजार सौ 261100 रुपए की नगद राशि अपना घर आश्रम भरतपुर में रह रहे प्रभु जनों की सेवा में समर्पित की। मीडिया प्रभारी रवि गोयल ने बताया कि पीड़ित सेवा ही ईश्वर सेवा के उद्देश्य को लेकर बसेड़ी उपखंड मुख्यालय पर कार्यरत अपना घर सेवा समिति बसेड़ी द्वारा गुरुवार को अपना घर भरतपुर में रह रहे प्रभु जनों के लिए अपना घर सेवा समिति बसेड़ी द्वारा अनाज दान प्रकल्प के तहत 62 कट्टे गेहूं से भरी हुई पिकअप गाड़ी को अपना घर आश्रम भरतपुर में समिति अध्यक्ष हरिओम गर्ग व समिति पदाधिकारियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर भरतपुर को रवाना किया गया।समिति सचिव संजय अग्रवाल ने बताया कि समिति सदस्य व पदाधिकारियों ने बझेरा आश्रम पहुंचकर प्रभु प्रकल्प के नवनिर्मित लोकार्पित भवन की व्यवस्थाओं को देखा एवं इसमें रह रहे प्रभु जनों से आत्मीयता से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान यात्रीगण भाव विभोर हो गए। नवनिर्मित भवन में प्रभुजनों के लिए बनाए गए थिएटर, शॉपिंग सेंटर, भोजनशाला व अन्य व्यवस्थाओं को संपूर्ण परिसर में भ्रमण कर देखा। कार्यक्रम स्थल पर सेवादारों द्वारा की जा रही सेवाओं व व्यवस्थाओं को देखकर सभी यात्री अभिभूत हुए। इस अवसर पर आश्रम की व्यवस्थाओं के लिए 62 कट्टा गेहूं के साथ दो लाख इकसठ हजार एक सौ रुपए की राशि देकर पुण्य लाभ कमाया।समिति अध्यक्ष हरिओम गर्ग ने कहा कि हम समिति के सहयोग से असहाय, विक्षिप्त, लावारिसो की सेवा हमेशा करते रहेंगे।इस मौके पर कैलाश चंद्र गोयल, अशोक गर्ग, बृज किशोर गर्ग, संजय अग्रवाल, सुखराम सिंह एडवोकेट, सुनहरी लाल शर्मा, महेश सिंह परमार, रवि गोयल ,गोविंद गर्ग, हेमंत बंसल,अशोक गोयल, सुनील गोयल, अंकुर गर्ग, पवन गोयल, चंद्र प्रकाश कौशिक, राहुल गोयल मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *