पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मनाया कारगिल विजय दिवस
धौलपुर।अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद शाखा धौलपुर एवं भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के तत्वावधान में सैनिक विश्राम गृह धौलपुर में कारगिल विजय दिवस दिनांक 26 जुलाई 2023 को मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी भरतपुर धौलपुर कर्नल मुदित शर्मा। कार्यक्रम की शुरुआत सब्जी मंडी स्थित शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि की गई तत्पश्चात सैनिक विश्राम गृह पर ध्वजारोहण किया गया और शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया । कार्यक्रम का स्वागत उद्बोधन भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी जयंत मोदी ने कहा कि भारतीय सेना पर हम नागरिकों को गर्व है ।कारगिल युद्ध की विभीषिका के बारे में विस्तार से वर्णन अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान के सह संगठन सचिव एवं भारत विकास परिषद शाखा धौलपुर के अध्यक्ष प्रणव मुखर्जी ने किया। मुख्य अतिथि कर्नल मुदित शर्मा ने कहा कि कारगिल युद्ध पाकिस्तान के द्वारा किए गए छल का परिणाम था जिसका मुंह तोड़ जवाब भारतीय सेना ने दीया । इस अवसर पर उन्होंने युद्ध के दौरान की घटनाओं और अपने अनुभव को को साझा किया । जिला सैनिक बोर्ड के सूबेदार मेजर ज्ञान सिंह ने बताया कि पूर्व सैनिक अपनी आर्थिक समस्याओं के बारे में किस प्रकार से निस्तारण पा सकते हैं। भारत विकास परिषद के प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी राजीव झा ने रक्तदान से संबंधित विषयों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के अंत में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद राजस्थान शाखा धौलपुर के अध्यक्ष कैप्टन अशोक सिंह परमार ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सचिव सज्जन शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल सेन , ऋषिकेश त्यागी , नरेंद्र सिंह, अमर सिंह चौधरी, सूरजपाल, कैलाश सोनी, सुबेदार के सी शर्मा ,सूबेदार मेजर यशपाल सिंह, राजेश सिकरवार, वीरांगना उर्मिला पत्नी शहीद कम्मोद सिंह, सुखदेव सिंह, बनवारी लाल, सुल्तान सिंह, विशाल, गोविंद शर्मा, नायब सूबेदार रनवीर सिंह अनेक सिंह, जीतेन्द्र सिंह, ललित कुलश्रेष्ठ, हेमंत पाराशर ,बिजेंद्र सिंह, लोकेश उपमन्यु, और अन्य पूर्व सैनिक व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply