वीरों का बलिदान दर्ज करने वाले शिला फलकम की स्थापना एंव पंच प्राण शपथ का आयोजन
धौलपुर।जिले में मेरी माटी मेरा देश अभियान गाँव स्तर से आगे बढ़कर अगले चरण में ग्राम पंचायतों पर मनाया गया। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन मेें जिले की 188 ग्राम पंचायतों में शहीदों के सर्वाेच्च बलिदान को स्मृति पटल पर रखने हेतु शिला फलकम की स्थापना की गई। मुठ्ठी भर मिट्टी लेकर जगह-जगह पंच प्राण शपथ ली गई। इस अभियान का उद्देश्य उन बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करना है, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया। ‘मेरी माटी मेरा देश’ आजादी का अमृत महोत्सव का समापन कार्यक्रम होगा, जिसके तहत भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने का उत्सव मनाया जा रहा है। नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर ने बताया मेरी माटी मेरा देश अभियान की परिकल्पना आजादी के अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम के रूप में की गई है। अभियान के तहत 11 अगस्त को जिले की ग्राम पंचायतों में अमर शहीदों की याद में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। इन विभूतियों की स्मृति में जिले की ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख लगाए गये। इस अभियान के तहत अमृत कलश यात्रा भी आयोजित की जाएगी। यह अमृत कलश यात्रा देश के कोने-कोने से 7,500 कलशों में मिट्टी लेकर देश की राजधानी दिल्ली पहुंचेगी। 7,500 कलशों में आने वाली मिट्टी और पौधों को मिलाकर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास ‘अमृत वाटिका’ बनाई जाएगी।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply