जिला कारागार विभाग ने 74 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया
धौलपुर । इस मौके पर जेल अधीक्षक रामावतार शर्मा ने तिरंगा फहराया ।और जेल भवन के मनोरंजन भवन में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भामाशाह और समाजसेवी राजा भैया विशिष्ट अतिथि देवेन्द्र सिंह परमार युवा व्यवसाई, योगेन्द्र सिंह जादौन और विश्वेंद्र सिंह भदौरिया तथा वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी जेल दीपेश अग्रवाल रहे ।
जेल प्रशासन द्वारा अथितियो का माला और साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार शर्मा जेलर और अर्जुन सिंह जेलर के द्वारा संक्युत रूप से किया गया। इस मौके पर जेल अधीक्षक रामावतार शर्मा ने अपने संबोधन में कैदियों के कल्याण के लिए शुरू की गई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मनोज कुमार एचसी के द्वारा मां शारदे की वंदना के साथ हुआ। उसके बाद कैदियों द्वारा विभिन्न तरह के देश भक्ति गीत और कई तरह की प्रस्तुति दी गई।
मुख्य अतिथि राजा भैया ने अपने उधबोधन में कैदियों को सजा के बाद बाहर निकल कर एक अच्छी और नई जिंदगी शुरू करने की सलाह दी। विशिष्ठ अतिथि देवेन्द्र सिंह परमार ने प्रेरक भाषण देते हुये कहा कि दुर्भाग्यवश वह किसी परिस्थिति के चलते आज यहां हैं तो निराश होने की जरूरत नहीं है जीवन में आशा रखें और उजालों की तरफ बढ़े। किसी अपराध बोध के साथ ना जिएं बल्कि पूरे आत्मविश्वास और सकारात्मक सोच के साथ आने वाली चुनौतियों का सामना करते हुए समाज की मुख्यधारा से जुड़े ।
हर इंसान को समाज की मुख्यधारा में लौटने का अधिकार है। उन्होंने युवाओं को और समाज सेवी संस्थाओं को अपनी ओर से आव्हान किया कि हमें और समाजसेवी संस्थाओं को कैदियों के कल्याण के लिए काम करने चाहिए, संभव है परिणाम देर से आये लेकिन एक दिन हम क्राइम को कंट्रोल कर सकेंगे। उन्होंने कहा हमारा मकसद बंदियों में सकारात्मकता भरना है और एक बेहतर समाज का निर्माण करना है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मनोज कुमार एचसी का अहम् योगदान रहा।
जिला कारागार विभाग ने 74 वें गणतंत्र दिवस को धूमधाम से मनाया
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply