जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान दलों के प्रशिक्षण शिविर का किया निरीक्षण
- धौलपुर।जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने विधानसभा आम चुनाव के लिए गठित मतदान दलों के प्रथम प्रशिक्षणार्थियों के महाराणा स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण शिविर का निरीक्षण किया। प्रशिक्षण में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी कार्मिक प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट संचालन की प्रक्रिया को भंली भांति समझ लें एवं उसे ध्यान में रखें तथा निष्पक्ष व निर्भीक होकर मतदान कराएं। उन्होंने मतदान कार्मिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके कंधों पर लोकतंत्र के उत्सव को सफल बनाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है इसलिए प्रशिक्षण को गंभीरता से लें ताकि गलतियों की कोई गुंजाइश न रहे। हैंड्स ऑन ट्रेनिंग आपकी बहुत सारी शंकाओं का समाधान कर देगी। प्रशिक्षण के दौरान मतदान दिवस पर की जाने वाली व्यवस्थाओं, चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के संबंध में दी जा रही जानकारी को भली-भांति समझ कर शंकाओं का मौके पर ही समाधान करें। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी मॉक पोल इत्यादि प्रक्रिया को अच्छे ढंग से समझ लें। चुनाव दल में शामिल सभी कार्मिक अपने व्यवहार को निष्पक्ष रखते हुए पारदर्शिता से कार्य करेंगे। सभी कार्मिकों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने आचारण से ऐसा कोई कार्य नहीं करेंगे जिससे कानून व्यवस्था को आघात हो। विभिन्न निर्देशों की पालना करते हुए चुनाव आयोग का प्रतिनिधि मानते हुए निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव कराएं। प्रशिक्षण में अलग-अलग कक्षों एवं सत्रों में दक्ष प्रशिक्षकों की ओर से चुनाव आयोग के नवीन दिशा-निर्देशों के बारे में प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply