जिला कलेक्टर ने एलईडी मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
धौलपुर।जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर से राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों पर आधारित प्रचार रथ एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रवाना किया। यह प्रचार रथ राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में एलईडी के माध्यम से वीडियो दिखाकर आमजन को जागरूक करने का कार्य करेगी।एलईडी वैन के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, इंदिरा गांधी शहरी रोज़गार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क घरेलू व कृषि बिजली योजना सहित अन्य फलैग्शिप एवं कल्याणकारी योजनाओं का वैन के द्वारा प्रचार प्रसार कर आमजन को जागरूक किया जायेगा। वैन के द्वारा प्रतिदिन 2 कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। सहायक निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग राजकुमार मीना ने बताया कि उक्त मोबाईल वैन जिले के सभी उपखंड राजाखेड़ा, धौलपुर, सैंपऊ, बसेड़ी, सरमथुरा, बाड़ी में आमजन को राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करेगी। इस अवसर पर जिला संयोजक शांति एवं अहिंसा प्रकोष्ठ धर्मेंद्र शर्मा, सहायक जनसंपर्क अधिकारी रोहित मित्तल सहित अन्य उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply