सोरों घाट से 12 घंटे में लाई डाक काबड
मनिया। जिले के मनिया तहसील कै गांव मांगरोल के श्रद्धालुओं के द्वारा सोरों घाट गंगा से लाई गई श्रावण मास की छठी डाक कावड़ 12 घंटे में पुर्ण की।जिसे सर्व हिंदू समाज के द्वारा गांव के सिद्ध बाबा मंदिर पर लाकर गंगाजल से जलाभिषेक किया गया। इस कावड़ यात्रा का सर्व हिन्दू समाज ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ग्रामीण मनोज सोनी ने बताया इस डाक कावड़ में सभी समाज के कार्यकर्ता मौजूद रहा जिससे समरसता का भाव और हिंदुओं में एकता की देखने को मिला।इस दौरान बजरंग दल जिला संयोजक मनोज सोनी,
ब्रजकिशोर ,मदन लाल संतोष रावत,बबलू दिवाकर, सूरज कोली,प्रमोद लोधी ,सोनू पचौरी,मिट्ठन राजपूत,फूल सिंह दिवाकर,मयंक सोनी,ओमकार सिंह, छोटू राजपूत,एदल सिंह,जीतू राजपूत,महावीर दिवाकर,अजय,राकेश,रिंकू्,जय सिंह,विक्की आदि ग्रामीण शामिल रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply