इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना की तैयारियां करें पूर्ण – जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि 10 अगस्त से शुरु होने वाली इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। जिला कलक्टर रविवार को जिला कलक्ट्रेट कार्यालय में इन्दिरा गाँधी स्मार्ट फोन योजना की तैयारियों को लेकर बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए लाभार्थियों की प्रतिदिन के आधार पर लघु सूची तैयार कर लाभार्थियों के साथ संवाद स्थापित किया जाए साथ ही आशा, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों के शिविर में समय के आधार पर स्लॉट निर्धारित कर पर्ची भिजवाई जाये। उन्होंने कहा कि योजना के संचालन के लिए आयोजित शिविरों का प्रचार प्रसार करें तथा लाभार्थी वर्ग के स्थानों पर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने शिविर स्थान का चयन, शिविरों का कैलेण्डर अपडेट, शिविर संचालन के लिए प्रशिक्षण सहित विभिन्न मुद्दों पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply