DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने शिविर का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने शिविर का किया निरीक्षण

राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य ने शिविर का किया निरीक्षण

अधिकारियों को बाल अधिकारों के प्रति सजग रहने एवं उनको विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के दिये निर्देश

धौलपुर।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य डॉ. दिव्या गुप्ता ने कहा कि अधिकारियों को बच्चों को उनके बाल अधिकारों के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करना उनका एक नैतिक कर्तव्य है जिसका निर्वहन संपूर्ण तंत्र को मिलकर करना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को उनसे संबंधित विभागों में संचालित केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से पात्रता के अनुसार लाभान्वित करवाने के निर्देश दिये।राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य मंगलवार को श्रीराम गार्डन, बयाना रोड, बसेडी मे आयोजित शिविर को संबोधित करते हुए बोल रहीं थीं। उन्होने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हे अपने अधिकारों के प्रति जागरूक कर उन्होंने विभिन्न योजनाओं से अधिकारी लाभान्वित करें। उन्होने शिविर के दौरान महिला एवं बाल विकास, श्रम कल्याण, चिकित्सा, शिक्षा, राजस्व सहित अन्य विभागों की योजनाओं से पात्रता के अनुसार बच्चों को लाभान्वित किया एवं उनकी समस्याओं को निस्तारण करने के लिये संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आगामी समय मे आशान्वित जिलों के अति पिछडे ब्लॉकों मे शिविर आयोजित कर बच्चों व उनके माता-पिता को जागरूक किया जायेगा एवं विभिन्न योजनाओं से जागरूक भी किया जायेगा।शिविर में बाल अधिकारों के हनन से संबंधित लगभग 375 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें मुख्यतः बच्चों के दिव्यांग प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, बैंक खाता, जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। मौके पर मेडिकल बोर्ड, आरबीएसके की टीम एवं आधार पंजीयन की सुविधा भी प्रदान की गई। आयोग की सुनवाई के दौरान उपस्थित रहे चिकित्सकों के द्वारा दिव्यांग जनों के प्रमाण पत्रा बनाने में तीव्रता बरतने की हिदायत सदस्य द्वारा दी गई और 15 दिन बसेडी में कैम्प करके दिव्यांग प्रमाण पत्रों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सहायक निदेशक बाल अधिकारिता विश्व देव पांडेय द्वारा ट्रांसजेंडर बच्चो को स्पेशल होम या वार्ड का प्रावधान जेजे एक्ट में करवाये जाने का अनुरोध किया गया। एक दिन पूर्व आयोग की टीम द्वारा बसेड़ी ब्लॉक स्थित विवेकानंद मॉडल स्कूल, किलेदार का पुरा राउप्रावि, आंगनवाड़ी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पुलिस थाना एवं धौलपुर स्थित जिला चिकित्सालय के एमआरसी एवं एसएनसीयू का अवलोकन किया गया। सदस्य महोदय द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर जाकर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन एसपी मनोज कुमार के साथ किया गया। सदस्या द्वारा सर्किट हाउस में सभी बाल अधिकारों के हितधारक विभागों के साथ जिला कलेक्टर अनिल अग्रवाल की उपस्थिति में समीक्षा बैठक की जिसमें जिले के मिशन सुपोषित बचपन पर विस्तार से चर्चा की गई और गुड़ टच बैड टच हेतु स्कूलों में चलाए जा रहे मिशन सुरक्षित बचपन कार्यक्रम की सराहना की। शिविर के दौरान उपनिदेशक समेकित बाल विकास सेवाऐं भूपेश गर्ग सहित सभी विभागों के जिलाधिकारी एवं ब्लॉक बसेड़ी स्थित कार्यालयो के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *