DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन,विजेता टीमों को किया सम्मानित

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन,विजेता टीमों को किया सम्मानित

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ समापन,विजेता टीमों को किया सम्मानित

बाड़ी। ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन महाराणा प्रताप खेल मैदान में उपखंड अधिकारी यशवंत मीणा के मुख्य आतिथ्य एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में विकास अधिकारी रामजीत सिंह
,अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कल्याण सिंह मीणा एवं अजय कुमार कौशिक, आरपी सुरेश भारद्वाज, मुख्य निर्णायक वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार शर्मा थे। समारोह में विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा एवं ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रभारी कल्याण सिंह मीणा ने बताया कि पंचायत स्तर पर विजेता टीमों ने ब्लॉक स्तर पर भाग लिया था। यह ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक खेल 17 अगस्त से प्रारंभ होकर 22 अगस्त तक महाराणा प्रताप खेल मैदान में आयोजित हुए। अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त करके पूर्ण पारदर्शिता के साथ सभी खेल संपन्न कराए गए। ब्लॉक स्तर पर पुरुष वर्ग में विजेता टीम कबड्डी में टोटरी ,वॉलीबॉल में टोटरी ,टेनिस बॉल क्रिकेट में बहादुरपुर, फुटबॉल में सनोरा, शूटिंग बॉल में धनोरा जिला स्तर पर खेलेंगे। इसी तरह महिला वर्ग में विजेता टीम कबड्डी में बरपुरा ,खो-खो में टोंटरी,रस्साकशी में घड़ी खिराना ,वॉलीबॉल में नीमखेड़ा, टेनिस बॉल क्रिकेट में घड़ी खिराना एवं फुटबॉल में धनोरा जिला स्तर पर खेलेंगी। उपखंडाधिकारी यशवंत मीणा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए खेलों का विशेष महत्व है ।इसलिए खेलों को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाना चाहिए। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दाऊ दयाल शर्मा एवं विकास अधिकारी रामजीत सिंह ने सभी विजेता टीमों को बधाई देते हुए ब्लॉक स्तरीय आयोजन में अपना सहयोग प्रदान करने वाले प्रधानाचार्य, शारीरिक शिक्षक एव शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। अंत में उपखंड अधिकारी सहित समस्त अतिथियों द्वारा ध्वज को उतारकर ओलंपिक खेलों के समापन की घोषणा की। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रजनीश रावत, राजेंद्र सिंह बघेला ,राम चरण लाल ,रामनिवास मीणा ,विष्णु कुमार मीणा,द्वारका प्रसाद मीणा ,विष्णु शर्मा, राजेश गोस्वामी ,शंकरलाल ,वरिष्ठ अशोक कुमार शर्मा, मुन्ना सिंह परमार ,वीरेंद्र सिंह परमार, उमादत्त शर्मा ,अशोक कुमार मीणा, पवन कुमार मीणा, हेमंत सिंह परमार , मीना शर्मा, राकेश कुमारी, हरिओम सिंघल सहित शारीरिक शिक्षक गण, टीमों के प्रभारी,शिक्षक एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हरिओम सिंह सिकरवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *