DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआआयोजन ,विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मान

ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआआयोजन ,विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मान

ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का हुआआयोजन ,विजेता प्रतिभागियों का किया सम्मान

धौलपुर। राजस्थान युवा बोर्ड़, युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार द्वारा प्रायोजित प्रदेश के युवाओं को मौका देने एवं उनकी प्रतिभा को निखारने एवं राज्य की दुर्लभ एवं लुप्त कला संस्कृति के संवर्धन व संरक्षण हेतु ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव का ब्लॉक स्तरीय समिति एवं उपखण्ड प्रशासन धौलपुर द्वारा नगर परिषद सभागार में मुख्य अतिथि सभापति खुशबू सिंह एवं उपखण्ड अधिकारी अनूप सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम के संयोजक एवं सचिव दामोदर लाल मीणा रहे। कार्यक्रम में कठपुतली, शास्त्रीय संगीत,
भपंग,खड़ताल, गायन,वादन,नृत्य,पोस्टर सहित
22 प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। जिसमें सैकड़ो की संख्या में प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त संभागियों को प्रशस्ति पत्र, शील्ड देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा,एसीबीईओ सविता सिंह,प्रधानाचार्य अनिल कुमार शर्मा,नरेश जैन,मदन लाल शर्मा,उमेश शर्मा,ब्रजेश उपाध्याय,अरविंद शर्मा,अर्चना शेखर गोविंद गर्ग,भारती कुमार बंसल, कपिल देव, भगवान सिंह मीना,विशाल उपाध्याय,
परवेज खान,जाकिर हुसैन निर्णायक मंडल के सदस्य मुक्ता शर्मा, राजकुमारी गुप्ता,मनोज कुमार भट्ट,राधा गर्ग,नीतू अग्रवाल,ममता दीक्षित,शालिनी श्रीवास्तव,
मनोज कुमार गुप्ता,प्रीति कुमारी मंच व्यवस्था पंजीकरण कार्य एवं कार्यक्रम में विभिन्न दायित्व का निर्वहन करने वाले अधिकारी कर्मचारियों सहित प्रतिभागी गण मौजूद रहे। मंच संचालन एड.रंजीत दिवाकर,मदन लाल शर्मा ने किया।

ये रहे प्रतियोगिताओं के विजेता
सामूहिक लोक नृत्य में प्रथम श्रेया ग्रुप,द्वितीय संगीता ग्रुप एवं तृतीय स्थान पर संजना ग्रुप रहा।
एकल नृत्य मणिपुरी में प्रथम सविता सैंगर द्वितीय स्वाती वर्मा रही। एकल नृत्य शास्त्रीय में खुशबू प्रथम रही। मार्शल आर्ट पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान विनीत शर्मा एवं महिला वर्ग में भावना कश्यप एवं मोहिनी द्वितीय रही। स्लोगन में दीपक, कुंजावती, भावना तथा कविता लेखन में नीलम,आकृति मंगल,प्रगति मंगल क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। पैनल परिचर्चा में किशोर कुमार शर्मा,भपंग में विवेक कुमार ,मोरचंग में मनोज कुमार, कठपुतली में विवेक कुमार,खड़ताल में रोहित,फोटोग्राफी में चंद्रप्रकाश,
आशुभाषण प्रतियोगिता में किशोर कुमार शर्मा,हारमोनियम में मनोज प्रथम स्थान पर रहे।
क्ले मॉडलिंग में रेखा प्रथम व दुर्गेश द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला में राहुल रेकवार,अंकिता,सोनू मीणा एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भावना रामस्वरूप,भावना विजय सिंह, अरुणा जाटव एवं शास्त्रीय एकल गायन में अंजली अग्रवाल,अविनाश,रोहित क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय रहे।जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर के निर्देशन में कार्यक्रम में पधारे हुए अभिभावकों, अधिकारी कर्मचारीगण एवं प्रतिभागियों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई एवं मतदाता पोस्टर व बैनर बांटकर मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़कर भागीदारी का आवाह्न किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *