धौलपुर।विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल की ओर से धर्म और हिंदू राष्ट्र रक्षा के लिए देशभक्ति युक्त युवा बनाने का अभियान शुरू किया है। देशभर में बजरंग दल से युवाओं को जोड़ने के लिए त्रिशूल दीक्षा अभियान चलाया जा रहा है। बजरंग दल ने मंगलवार को धौलपुर के नगर प्रखण्ड में त्रिशूल दीक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बजरंग दल प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत मुख्य अतिथि महंत हनुमान दास महाराज, विशिष्ट अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्यागी ,बजरंग दल जिला संयोजक मनोज सोनी, बजरंग दल जिला सह संयोजक राम शर्मा रहे ।प्रोग्राम में सैकड़ों की संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने धर्म रक्षा का संकल्प लिया। बजरंग दल के नगर सयोंजक नरेश कुमार ने कार्यकर्ताओं को सैकड़ों स्थानीय लोगों के बीच त्रिशूल दीक्षा (त्रिशूल वितरित) किए गए। कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों की संख्या में सदस्यों ने देश धर्म की रक्षा के लिए त्रिशूल दीक्षा लेकर त्रिशूल धारण किए। और उन्हें धर्म और हिंदू राष्ट्र की रक्षा के लिए त्रिशूल उपयोग करने की सार्वजनिक शपथ दिलाई गई।
कार्यकर्ताओं को बजरंग दल जयपुर प्रांत संयोजक प्रेम सिंह राजावत और महंत हनुमान दास जी का भी आर्शीवाद मिला।
बजरंग दल के जिला सह संयोजक राम शर्मा ने सभी बजरंगियों को त्रिशूल दीक्षा दिलवाई। प्रान्त सयोंजक प्रेम सिंह राजावत ने बताया- हिंदू समाज की रक्षा के लिए लोगों को घरों में शस्त्र रखना चाहिए। इसकी शुरुआत त्रिशूल दीक्षा से कर रहे हैं। बजरंगदल कार्यकर्ता निर्भिक व निर्लिप्त रूप से बहन-बेटियों के साथ समाज की मार्यादा, हिंदू-धर्म और संस्कृति की रक्षा में तैयार रहे। त्रिशूल दीक्षा लेने वाले कार्यकर्ता यह समझ लें कि त्रिशूल उनके व्यक्तिगत फायदे के लिए नहीं बल्कि धर्म, समाज व संस्कृति की रक्षा के लिए दिया गया है। राजावत ने कहा कि युवा समर्थ और शक्तिशाली होंगे तो भारत सशक्त और गौरवशाली बनेगा। बजरंग दल सेवा, सुरक्षा एवं संस्कार के उद्घोष को मानते हुए युवाओं में देश भक्ति और संस्कार निर्माण का कार्यक्रम कर रहा है। भारत माता की जय, बजरंग बली के जयकारों के बीच त्रिशूल दीक्षा के कार्यक्रम हुआ ।इस दौरान ऋषभ गुप्ता चन्द्रप्रताप धाकरे ,दीपक पचौरी ,शुभम मोहन सोनी विजय त्यागी विनय परमार, आकाश कुशवाहा, अभिनव सिंह , धीरू कुशवाहा, रविन्द्र रोहन विशाल मथुरिया धीरज , सौरभ जैन, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे

ये दिलाई कार्यकर्ताओं को शपथ
त्रिशूल दीक्षा प्रोग्राम में भारत माता की जय के साथ युवाओं को शपथ दिलाई गई। शपथ दिलाई गई कि मैं परमेश्वर और अपने पूर्वजों को स्मरण करते हुए प्रतिज्ञा करता हूं कि पवित्र हिंदू धर्म और संस्कृति और समाज की रक्षा के लिए हिंदू राष्ट्र की सर्वांगिण उन्नति के लिए बजरंगदल का घटक बना हूं। मैं त्रिशूल दीक्षा लेने जा रहा हूं। त्रिशूल का उपयोग मान धर्म की रक्षा मर्यादा का पालन करूंगा। बजरंग दल की ओर से ‘त्रिशूल दीक्षा प्रोग्राम’ में युवाओं को त्रिशूल देने का उद्देश्य यह है कि वे अपनी शक्ति को पहचानें और अपने धर्म की रखा करें।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply